पूर्व मुख्यमंत्री ने सुजानपुर के ख्याह में मण्डल भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों को बांटे स्वास्थ्य कार्ड
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
प्रधानमन्त्री नरेंदर मोदी के डर से दो दिन में पकिस्तान की भाषा बदल गयी| पुलवामा हमले के बाद जो पकिस्तान कह रहा था कि यदि भारत कारवाही करता है तो वह भी बदले में जंग करेंगे, लेकिन एयर स्ट्राइक होने के दो दिन बाद ही पकिस्तान ने राग अलापना शुरू कर दिया कि हमें शांति से बातचीत करनी चाहिए| रविवार को सुजानपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत ख्याह में मण्डल भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही| मण्डल भाजपा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम ने लोगों को स्वास्थ्य कार्ड भी बांटे|
पूर्व सीएम ने कहा कि पुलवामा हमले के बाद रोज कांग्रेस के लोग मोदी जी को बातें कर रहे थे कि आप कहते थे एक सर के बदले दस सर लायंगे, आपके चालीस सैनिकों को उन्होंने आपसे छीन लिया, आप चुप हो| हमारे वीर सैनिकों की शहादत के तेरहवें दिन हमारी सेना ने उनके चालीस लोगों की तेरहवीं मना दी| आज दुनिया भर में मोदी जी ने भारत की साख बढ़ाई है| भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है| दुबई में दुनिया भर के 51 मुस्लिम देशों को सम्मेलन हुआ तो पकिस्तान ने विरोध किया भारत को मत बुलाओ, लेकिन भारत को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया और हमारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत भाषण वहां दिया| यह परिवर्तन है, देश को मान सम्मान मिला है| दुनिया भर के देश, अमेरिका, रूस, जापान, आस्ट्रेलिया आदि हमारे साथ खड़े हैं, जिस चीन पर शक था की वह पकिस्तान का साथ देगा उसने भी आंतकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाक का विरोध किया। अंग्रेजों की बच्चियां मोदी जी का स्वागत संस्कृत में गीत गाकर करती हैं| यह तश्वीर साढ़े चार वर्षों में बदली है|
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के वीर सैनिकों की एक लम्बी लड़ाई हमने भी लड़ी है| सैनिकों का वन रैंक वन पेंशन का मुद्दा सबसे पहले संसद में उठाया था| 2014 में लोकसभा चुनावों से पहले जब पार्टी की चुनाव घोषणा पत्र कमेटी बनी तब उसमें भी वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे को डलवाया था| और जब केंद्र में मोदी सरकार बनी तो चालीस वर्षों से भी लम्बे अंतराल के बाद हमारी मेहनत और संघर्ष रंग लाया, सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन मिला| मोदी सरकार ने साढ़े पेंतीस हज़ार करोड़ रूपये खर्च कर सैनिकों को लाभ पहुँचाया है| हमने प्रदेश को अटल जी की सरकार में मिले विशेष राज्य के दर्जे को बहाल करने और पहाड़ी राज्यों के विकास को अलग नीति बनाने की मांग भी की थी जिसे पूर्व में यूपीए सरकार ने प्रदेश से छीन लिया था| वह भी मोदी जी ने प्रदेश को वापिस किया है| पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 55 महीनों में समाज का कोई वर्ग ऐसा नहीं छूटा है जिसे लाभ न मिला हो|
पुर्व सीएम ने कहा कि चुनावों का समय अब नजदीक आ गया है, बहुत से मौसमी बंटेरे निकल कर आयेंगे| लोगों को प्रलोभन बांटेंगे| लेकिन यदि चुनावों में प्रलोभन बांटकर ही लोगों को बेवकूफ बनाने की राजनीति रह जायेगी तब देश का प्रधानमन्त्री भी नरेंदर मोदी जैसा आम नागरिक नहीं बनेगा बल्कि कोई धूर्त पैसे वाला बनेगा| और यदि नरेंदर मोदी प्रधानमन्त्री नहीं बन पाए तब देश भी सुरक्षित नहीं रह पायेगा| कुछ समय पहले एक पूर्व सैनिक मुझे मिले, उन्होंने कहा की पिच्छले चुनावों में बांटी हुई घड़ी की टिक टिक सुन हम गुमराह हो गये थे लेकिन वह गलती दुबारा नहीं होगी| पहले भी कमल खिलाया है आगे भी कमल ही खिलायंगे| क्यूंकि यदि पहले भी कमल न खिला होता तो सडकें और पुल न बनते, स्कूल-कोलेज और मेडिकल कोलेज न बनते, चयन बोर्ड का दफ्तर शिमला से हमीरपुर न आता, हमीरपुर से ऊना के लिए 6 हज़ार करोड़ रूपए की रेल लाइन मंजूर न होती| यह सभी विकास अगर हुआ है तो केवल इसलिए कि भाजपा की सरकारें बनी हैं|
पूर्व सीएम ने कहा कि चुनावों में तो छोटे-छोटे बच्चों को नशे की आदत डाल दी गयी थी, परन्तु पांच साल कोई नहीं नशा बांटेगा| कुछ बच्चे तो ऐसे हैं जो अपने परिवार के इकलोते हैं| वह परिवार तो वैसे ही खत्म हो गए| नशेड़ कोई काम नहीं कर सकता न ही किसी के काम आ सकता है| वोट किसको देना है स्वयं तुलना करो, लेकिन अपने बच्चों को, परिवार को व समाज को नशे के सौदागरों से बचाना होगा| आज भारतवर्ष को विंग कमांडर अभिनन्दन जैसे जाबांज अफसरों की ज़रूरत है, नशाखोरों की कोई ज़रूरत नहीं है|
इस अवसर पर सुजानपुर मण्डल के महामंत्री पवन शर्मा, अनिल शामा, ख्याह पंचायत प्रधान सीमा देवी, पूर्व प्रधान मस्त राम, मतदान केंद्र अध्यक्ष नरेश, रवि, परवीन इत्यादि सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे|