आम आदमी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मुददे को शामिल करेगी
जनवक्ता डैस्क, बिलासपुर
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. तेज प्रताप पांडेय ने कहा है कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और जिस कठिनाई और निर्भीकता से यह वर्ग समाचार लिखता है उसे देखते हुए हिमाचल सरकार को भी हरियाणा की तर्ज पर पत्रकारों को सुविधाएं देने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जिम्मेदारी निभा रहे पत्रकारों का भविष्य अंधकार मय है ।देश की जनता हो या सरकार सबको सबकी खबर पहुचाते है पत्रकार। उन्होंने कहा कि हरियाणा में विभिन्न पत्रकार संगठनों के माध्यम से संवाददाताओं के कल्याण से जुड़ी मांगों पर हरियाणा सरकार की ओर से सहानुभूतिपूर्वक विचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि हाल में हरियाणा की यात्रा के दौरान हरियाणा सरकार की पत्रकार पेंशन योजना तथा मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए जीवन बीमा योजना को लेकर अच्छा अनुभव मिला। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी हरियाणा राज्य में वरिष्ठ पत्रकारों को दी जाने वाली पेशन योजना की सराहना की। उन्होंने बताया कि हरियाणा में पत्रकार व उनके परिजनों को कैशलेस मेडिक्लेम सुविधा देने तथा मध्य प्रदेश व राजस्थान की तर्ज पर पत्रकारों को आवास बोर्ड के माध्यम से आवास आबंटन में प्राथमिकता देने पर विचार किया जा रहा है तो हिमाचल में क्यों नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस मुददे को शामिल करेगी ताकि पत्रकारों के लिए कुछ किया जा सके।