• Wed. Nov 27th, 2024

जनमंच कार्यक्रम से बढ़ी है अधिकारियों की कार्य क्षमता व जबावदेही- अनिल शर्मा

Byjanadmin

Mar 3, 2019

जनमंच फीडबैक के आधार पर समस्याओं को प्राथमिकता से किया जाता है

10वें जनमंच में प्राप्त हुए कुल 349 आवेदन पत्र

जनवक्ता डैस्क, बिलासपुर
जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से अधिकारियों की कार्य करने की क्षमता के साथ-साथ जबावदेही भी बढ़ी है। इस कार्यक्रम का सार्थक पहलू यह है कि इसमें आवेदनकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी तथा सरकार सभी एक मंच पर उपस्थित रहते हैं जिससे आपसी सामजस्य से समस्या अथवा शिकायत का त्वरित हल संभव बनाया जाता है। यह बात उर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के राजकीय उच्च विद्यालय गाहर में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में कही। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक सफल कार्यक्रम है जिसे लोगों के हित के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम एक मेले और पर्व के रूप में माह के प्रथम रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिसमें सरकार और प्रशासन जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं और उनका समाधान सुनिश्चित करते हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच में जाकर फीडबैक मिलती है कि किस क्षेत्र के किस स्थान पर कौन-कौन सी समस्याएं हैं और लोग अधिकतर किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जाता है।
विधायक राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि लम्बित समस्याओं को निपटाने के लिए जनमंच कार्यक्रम कारगर सिद्ध हो रहा है। सरकार स्वयं जनता के बीच जाकर समस्याओं को सुन रही है और निपटारा संभव बना रही है। उपायुक्त विवेक भाटिया ने बताया कि 10वें जनमंच के लिए कुल 349 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि प्री-जनमंच में कुल 249 आवेदन पत्र अपलोड किए गए जिसमें 138 समस्याए व 111 मांगे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान 106 इंतकाल, 57 विभिन्न प्रमाण पत्र, 2 गोल्डन कार्ड, तथा 26 दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग द्वारा 353 तथा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा 301 और होम्योपैथी विभाग द्वारा 268 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई व दवाईयां वितरित की गई। उन्होंने बताया कि गृहिणी सुविधा योजना के तहत 245 गैस कुनैक्शन, बेटी है अनमोल योजना के तहत 8 बच्चियों को एफडी तथा गिफट किट व एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत पौधा भंेट किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, एसडीएम शशि पाल शर्मा, कमांडैंट अजय बौद्ध के अतिरिक्त सम्बन्धित पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि व सम्बन्धित पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *