जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को श्रीराज माधव की शोभायात्रा में शामिल हो कर मंडी के अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही वे शहर में कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगे तथा मंडी वासियों को करोड़ों रुपए की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री 5 मार्च को प्रातः 10.30 बजे ब्यास सदन में प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे ।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके उपरांत दोपहर करीब पौने दो बजे मुख्यमंत्री उपायुक्त कार्यालय में शिवरात्रि मेले की पगड़ी बंधन रस्म और पूजा में भाग लेंगे और फिर श्रीराज माधव मंदिर से मंडी के पड्डल मैदान को निकलने वाली शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे पड्डल मैदान में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इस मौके मुख्यमंत्री सरकारी कार्यक्रमों की योजनाओं की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री पड्डल मैदान से ही पवन हंस लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत उपलब्ध करवाई जा रही ‘मोबाईल क्लीनिक व्हीकल’ सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री इसके उपरांत सायं पांच राजकीय महाविद्यालय मंडी में अतिरिक्त प्रशासनिक भवन, रत्ती खड्ड पर बनने वाले 70 मीटर लम्बे पुल का शिलान्यास करेंगे । मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत तल्याहड़-पैडी-रत्ती सड़क, देवधार से खील गल्लू सड़क, सैण गुजरा-रोपडू सड़क, बटोर से बटाहर सड़क, बटहार से बटाहण सड़क, सैण-सदोह सड़क, चाम्बी से कुथाड़ सड़क के सुधार कार्य का भूमि पूजन भी करेंगे ।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री इसके बाद मंडी बस अड््डे के समीप एनआईईएलआईटी केंद्र का उद्घाटन करेंगे। वे करीब साढ़े पांच बजे कांगणी में सभागार का शिलान्यास करेंगे तथा इसके बाद सेरी मंच पर आयोजित होने वाले सरस मेले का उद््घाटन तथा विभागीय प्रदर्शनियों का अवलाकन करेंगे। मुख्यमंत्री समखेतर में कल्याण भवन और मुख्य वास्तुकार कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री देर शाम करीब साढ़े आठ बजे शिवरात्रि मेले के उपलक्ष्य पर पड्डल मैदान में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक संध्याओं का शुभारंभ करेंगे ।मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव मंडी के परिधि गृह में रहेगा।