• Sat. Nov 23rd, 2024

लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए झंडुता विस क्षेत्र में स्थापित किये जा रहे 27 ट्रांसफार्मर – जेआर कटवाल

Byjanadmin

Mar 5, 2019

बरठी में 6 करोड़ रुपये की लागत से 33 के वी का सब स्टेशन किया जा रहा स्थापित

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिजली की लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए विधानसभा क्षेत्र झंडूता में 27 ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा रहे हंैं। यह जानकारी विधायक झंडूता जीत राम कटवाल ने दी । उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में अब तक विभिन्न स्थानों में 21 ट्रांसफार्मर स्थापित किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि अब विधान सभा के किसी भी क्षेत्र में कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि बरठी में 6 करोड़ रुपये की लागत से 33 के वी का सब स्टेशन स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत शाहतलाई की विद्युत व्यवस्था की अधोसंरचना को सुधारने के लिए एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस) के अंतर्गत 203.04 लाख रूपए की राशि व्यय की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत शाहतलाई के क्षेत्रों में विद्युत वितरण प्रणाली की व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि एकीकृत विद्युत विकास योजना (आईपीडीएस )विद्युत वितरण प्रणाली के सुधार एवं आधुनिकरण के लिए भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के निर्मित होने से क्षेत्रों में आ रही कम वोलटेज की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में बिजली की 3 किलोमीटर नई एच टी लाईन और 11 किलोमीटर नई एल टी लाईनो का विस्तार किया गया है तथा 8.6 किलोमीटर विद्युत लाईनो को एल टी लाइन में नवीनीकरण संवर्द्धन किया गया। उन्होंने बताया कि 115 पुराने खराब लकड़ी के पोलों को बदला गया है । उन्होंने बताया केंद्र सरकार की सौभाग्य (सहज बिजली हर घर ) योजना के तहत ब्लाक झंडुता में गरीब परिवारों को विद्युत कुनैक्शन मुफ्त में प्रदान किए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *