• Wed. Nov 27th, 2024

प्रदेश में अवैध शराब के प्रयोग पर निगरानी के लिए दिशा निर्देश जारी

Byjanadmin

Mar 6, 2019


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
राज्य कर एवं आबकारी आयुक्त राजीव शर्मा की अध्यक्षता में आज यहां एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें अवैध शराब के उत्पादन, तस्करी एवं अवैध प्रयोग को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई।
बैठक में उत्तर, दक्षिण एवं केन्द्रीय अंचल के अंचल आयुक्तों के अतिरिक्त उत्तर, दक्षिण एवं केन्द्रीय अंचल के प्रवर्तन अंचल भी शामिल थे।
राजीव शर्मा ने अंचल प्रभारियों को इस सम्बन्ध में जिला प्रभारियों के साथ तुरंत बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए तथा सभी शराब के ठेकों, बार, रेस्त्रा तथा होटलों इत्यादि में अवैध शराब के प्रयोग के रोकथाम के लिए औचक निरिक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने तस्करी संभावित तथा पड़ोसी राज्यों से सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब तस्करी पर विशेष निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए।
उन्होंने बाहरी राज्यो से प्रदेश में आने वाले वाहनों पर लोकसभा चुनाव पूर्ण होने तक विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सीमावर्ती राज्यों के आबकारी अधिकारियों के साथ अतंरराज्य समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया ताकि शराब तस्करी पर नज़र रखी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *