जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
क्रांति मंच-जागो बिलासपुर क्रांति मंच की बैठक रविवार 10 मार्च को कोठीपुरा के एम्स के गेट के नजदीक होगी। यह जानकारी क्रांति जागो बिलासपुर संयोजक व् हिमाचल प्रदेश भूत पूर्व सैनिक कल्याण एवं विकास समिति अध्याक्ष कैप्टन बालक राम शर्मा (रिटायर्ड) ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें कोठीपुरा राजपुरा नौणी कल्लर कचौली मैहथी दयोथ जुखाला बंदला को भी शामिल किया है बिलासपुर वासियों को अधिक लाभ होइसमं इस पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि एम्स बहुत बड़ा राष्ट्रीय स्तर का प्रोजैकट है बहुत ज्यादा लोग काम करेंगे इसलिए पात्र व् सक्षम लोंगों को काम दिया जाये । उन्होंने कहा कि मंच का उददेश्य भ्रष्टाचार धांधली पर रोक, रणनैतिक दबाव ना हो, बड़े लोंगो की मनमानी पर रोक.
पात्र व् आम आदमी और गरीबों को ज्यादा रोजगार मिले। उन्होंने कहा कि लोगो को आस बंधी है कि एम्स का काम लगेगा और लोंगो को रोजगार मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, परन्तु अभी तक इस के लिए कोई ठोस कदम या ठोस करवाई नहीं की गई और कोई खास कारवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे पहले एम्स को लेकर भी काफी चर्चा हुई थी एम्स बिलासपुर से हमीरपुर, कांगड़ा या मंडी जा सकता है जिसके लिए बिलासपुर में एक जागो बिलासपुर मंच बना था, और एक महीना तीन दिन तकरिवन 33 दिन व् 19 दिन क्रमिक अनशन चला और जागो बिलासपुर मंच की मेहनत रंग लाई और घोषणा हुई की एम्स बिलासपुर में ही बनेगा । उन्होंने बताया कि लोंगो की मांग व् युवाओं की मांग है कि एम्स में काम स्थानीय इलाके व् स्थानीय लोगों हिमाचल वाशियों को मिले, और स्थानिया लोंगों व् युवाओं की मांग ही की काम की प्रायरटी स्थानीय लोंगों को मिले।