• Tue. Nov 26th, 2024

पुलिस में भर्ती के इच्छुक महिला व पुरूष उम्मीदवार 30 मार्च से 30 तक आनलाईन करें आवेदन- अशोक कुमार

Byjanadmin

Mar 7, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला बिलासपुर में कांस्टेबल के 59 पदों के लिए भर्ती की जाएगी जिसमें 40 पद पुरूष, 12 पद महिला सामान्य डियूटि और 7 पुरूष कांस्टेबल ड्राइवर के होंगे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 30 मार्च से 30 अप्रैल तक निर्धारित प्रपत्र पर आॅनलाईन आवेदन करना होगा जिसके लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 140 रूपए तथा एससी/एसटी/ ओबीसी/ आईआरडीपी के उम्मीदवारों के लिए 35 रूपए आवेदन शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया उम्मीदवार का रोजगाार कार्यालय में नाम दर्ज होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि कांस्टेबल ड्राइवर के लिए हैवी वाहन लाईसैंस होना अनिवार्य है।
उन्होंने बताया कि उम्मीदवार का हिमाचली प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र तथा अन्य आवश्यक दस्तावेज सम्बन्धित जिला के समक्ष अधिकारी द्वारा जारी किए गए होने चाहिए।उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष, एससी/ एसटी/ ओबीसी/गोरखा/ वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष और होम गार्ड सामान्य श्रेणी/ओबीसी/एससी/एसटी/ होम गार्ड गोरखा के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सामान्य वर्ग/ओबीसी/एससी/एसटी/ गोरखा श्रेणी के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होना चाहिए। उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता जमा दो निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय 01978-224500 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *