• Tue. Nov 26th, 2024

बिलासपुर नगर के वार्ड नंबर-5 में मनाया जन औषधि दिवस

Byjanadmin

Mar 7, 2019

योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब को सस्ती दवाई उपलब्ध करवाना : उर्वशी वालिया

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर नगर के वार्ड नंबर-5 में जन औषधि दिवस मनाया गया जिस में नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी उर्वशी वालिया ने मुख्यातिथि के रूप में भाग लिया । इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा टेलीविजन के माध्यम से दिए गए संदेश को सुनाया गया । वार्ड नंबर-5 की महिला व पुरूषों को संबोंधित करते हुए वालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत देश के हर नागरिक को सस्ती व गुणवत्ता युक्त दवाईयां मिलेंगी। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब को सस्ती दवाई उपलब्ध करवाना है |कोई भी व्यक्ति बिना दवाई के काल का ग्रास न बने इस लिए सरकार ने इस योजना को जनहित में सारे देश भर में लागू किया है ।

योजना के अंतर्गत 800 से अधिक सर्वोत्त्म गुणवत्ता की दवाइयां और 154 प्रकार के विभिन्न सर्जिकल उपकरण उपलब्ध

उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ-जीएमपी कंपनी द्वारा निर्मित दवाईयों की गुणवत्ता एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं से प्रमाणित है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 800 से अधिक सर्वोत्त्म गुणवत्ता की दवाइयां और 154 प्रकार के विभिन्न सर्जिकल उपकरण उपलब्ध करवाए जाएँगे । जबकि ब्रांडेड उत्पादों की तुलना में दवाइयाँ 50 से 90 प्रतिशत तक कम कीमत पर उपलब्ध होंगी । वालिया ने कहा कि देश के 652 जिलों के 5053 से अधिक जन औषधि केंद्रों से जनता इस योजना का लाभ उठा सकेगी। प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन पर लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने बताया कि शहर को गंदगी मुक्त करने के लिए आम जनता का सहयोग बहुत जरूरी है और गंदगी के निष्पादन के लिए बहुत गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं । लेकिन इसके लिएआम जन मानष का जागरूक होना भी बहुत जरूरी है ।

डोर-टू-डोर “ गार्बेज कलेक्शन “ योजना की सफलता के लिए सभी को बधाई

उन्होंने डोर-टू-डोर “ गार्बेज कलेक्शन “ योजना की सफलता के लिए सभी को बधाई दी । वहीं इस अवसर पर वार्ड-5 के पार्षद नरेंद्र पंडित की अध्यक्षता में स्वच्छता कमेटी का गठन भी किया गया। कार्यक्रम में मनोनीत पार्षद कृष्ण लाल उपाध्याय, रश्मि महाजन, स्वतंत्र सांख्यान, महिपाल सांख्यान, पुनीत शर्मा, अशोक शर्मा, अमृत लाल नड्डा, देश राज जायसवाल, राजेश महाजन , भाजपा पूर्व कर्मचारी प्रकोष्ठ के राज्य महासचिव रामसिंह और कपिल भी उपस्थित थे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *