• Tue. Nov 26th, 2024

पीटीए अध्यापकों को रेगुलर अध्यापकों की तर्ज पर सभी वितीय व अन्य लाभ देने के लिए आभार

Byjanadmin

Mar 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश अनुबन्ध अध्यापक संघ (पीटीए) के प्रदेशाध्यक्ष हरीश ठाकुर ,उपाध्यक्ष अमित मुखिया , वाइस चेयरमैंन नरेंद्र शर्मा राज्य कार्यकारणी सदस्य दिनेश पटियाल ,राजपूत संजीव ठाकुर , रविकांत शर्मा ,बलदेव राणा , देवेंद्र ठाकुर ,रवि ठाकुर ,कपिल वरसांटा , वीरेंद्र ठाकुर आदि पदाधिकारियों ने सयुक्त व्यान जारी करते हुए अनुबन्ध अध्यापक संघ( पीटीए) की तरफ से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का मन्त्रिमण्डल बैठक में पीटीए अध्यापकों को रेगुलर अध्यापकों की तर्ज पर सभी वितीय व अन्य लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया है । गौरतलब है कि सरकार की 29 जून 2006 ग्रांट इन एड पॉलसी के तहत प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में लम्बे समय से खाली चल रहे पदों पर सरकारी स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित न हो इस इरादे से सरकार ने प्रदेश में लगभग 7000 अध्यापकों की नियुक्तियां की गई ,2006 से लेकर आजतक कई सरकारें बनी लेकिन इन अध्यापकों पर राहत के नाम पर सिर्फ और सिर्फ राजनीति ही हुई । बच्चों का भविष्य की नीव रखते रखते इन हजारों शिक्षक परिवारों का अपना भविष्य लगभग तबाह हो चुका है डेढ़ दशक के बाद भी हजारों शिक्षक अपने भविष्य को लेकर चिंता ग्रस्त हैं पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अस्थाई अध्यापकों की सेवाओं को चुनोती देने वाली याचिका पर अंतिम फैंसला न होने के चलते इस वर्ग के अध्यापकों को प्रतिमाह भारी वितीय नुकसान उठाना पड़ रहा था जिसके चलते अध्यापकों में भारी रोष था जोकि अब मानसिक दबाव का कारण भी बन चुका था जिसे सरकार के मुखिया जयराम ठाकुर ने अपने बजटीय भाषण में घोषणा अनुरूप मंत्रीमण्डल की बैठक में सभी वितीय लाभ व अन्य सुविधाएं प्रदान करने के ऐतिहासिक निर्णय लेकर सराहनीय प्रयास किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *