• Tue. Nov 26th, 2024

विधायक राजेन्द्र गर्ग ने सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Byjanadmin

Mar 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के भराड़ी में लोगों को घरद्वार पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विधायक राजेन्द्र गर्ग ने सांसद मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह वाहन विधान सभा क्षेत्र की हर पंचायत में जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करेगा तथा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और निशुल्क दवाईयां भी वितरित करेगा। उन्होंने बताया कि इस वाहन में चिकित्सक व नर्स के अतिरिक्त अन्य पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेगा जो लोगों के घर-द्वार पर जाकर उनके स्वास्थ्य की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने घरेलू कार्य व खेती बाड़ी के कार्यों के चलते स्वास्थ्य के प्रति सचेत नहीं रहते जिसके कारण वे अनेकों गंभीर बीमारियों के शिकार हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में यह मोबाईल स्वास्थ्य सेवा वाहन कारगर भूमिका का निर्वहन करेगा। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सम्बधी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में निशुल्क दवाई नीति के तहत क्षेत्रीय चिकित्सालयों में 330 दवाईयां, सिविल हस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 216, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 106 तथा उपस्वास्थ्य केन्द्रों में 43 दवाईयां मुफत प्रदान की जा रही हैं जिन पर लगभग 50 करोड़ रूपए व्यय की जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना व हिम केयर योजना के तहत लोगों को 5 लाख रूपए की स्वास्थ्य बीमा सुविधा प्रदान की जा रही है। इस अवसर पर सह संगठन मंत्री राम प्रकाश पटियाल, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, मंडल महामंत्री जोरावर सिंह, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा ठाकुर, महिला मंडल प्रधान सुषमास रणौत, जिला शिक्षण प्रकोष्ठ संयोजक राजेश ठाकुर व वार्ड सदस्य अजय शर्मा के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *