• Tue. Nov 26th, 2024

इनरव्हील क्लब बिलासपुर ने किया महिला जागरूकता शिविर का आयोजन

Byjanadmin

Mar 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

विश्व के एकमात्र सबसे बड़े महिला संगठन इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब बिलासपुर द्वारा विश्व महिला दिवस पर बिलासपुर के बामटा में महिलाओं के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी प्रदान की गई। क्लब की प्रेसिडेंट शालिनी शर्मा ने महिलाओं को होने वाले कई छोटी मोटी बीमारियों के बारे में बताया जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है तथा बाद में यह विकराल रूप धारण कर लेती हैं इस कार्यक्रम में बामटा पंचायत की 100 माहिलाओं ने भाग लिया। पंचयात की प्रधान सीमा चंदेल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। शालिनी शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी आवश्यकता स्वस्थ रहने की है। महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिये। उन्होंने बताया कि महिलाओं के क्षेत्र में समाज सेवा तथा अन्य कार्यों को करने के लिए इनरव्हील क्लब विश्व का सबसे बड़ा क्लब है और इसकी शाखाएं इस समय विश्व के 104 देशों में चल रही हैं । उन्होंने बताया कि बिलासपुर में हाल ही में इसकी शुरुआत की गई है तथा आने वाले दिनों में अन्य कई प्रोजेक्ट इस क्लब के माध्यम से चलाए जाएंगे । इस कार्यक्रम में क्लब की सेक्रेटरी नीतिका सेठी, आईएसओ अंजलि शुक्ला ,ट्रेजरार अनीता शर्मा तथा लिटरेरी एडिटर सुमन डोगरा भी उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *