जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर में पिछले साल फैले डेंगू रोग के बाद भविष्य के खतरे को देखते हुए इस बार हालांकि जिला एवं स्वास्थ्य प्रशासन ने ऐहतियातन तौर पर स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान छेड़ दिया है। लेकिन कई स्थान अभी भी ऐसे हैं जो इस रोग को और गति प्रदान कर सकते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों की माने तो इस बार यदि लोगों ने स्वच्छता को न अपनाया तो मरीजों की संख्या इतनी अधिक होगी कि अस्पताल की व्यवस्था छोटी पड़ जाएगी। इस बार एहतियात न बरती गई तो डेंगू रोग चार गुणा अधिक फैल सकता है। गौर हो कि पिछले साल बिलासपुर में डेंगू रोग का आंकड़ा दो हजार से उपर था। ऐसे हालातों में प्रशासन को चौकन्ना होना पड़ेगा। बावजूद इसके कई स्थानों पर अभी भी गंदगी भरी पड़ी है। नगर के वार्ड नंबर-4 में जिला कांग्रेस भवन के पीछे बना पानी का टैंक गंदगी से भरा है। बरसात का सारा पानी इसमें अभी देखा जा सकता है। गौर हो कि इस स्थान पर दर्जनों परिवार बसर करते हैं तथा रोचक बात यह है कि पिछले साल इसी मुहल्ले के हर परिवार के अधिकांश सदस्य डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि इस बारे में लोगों ने शिकायत भी की लेकिन इस टैंक का कोई समाधान नहीं हो पाया। उल्लेखनीय है कि जिस समय यहां पर कांग्रेस भवन बना था तो निर्माण के समय यह टैंक अस्थायी रूप से बनाया गया था। लेकिन भवन को बने हुए अर्सा हो चुका है लेकिन इस टैंक को बंद नहीं किया गया है। इस बारे में यहां के बाशिदों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हो पाया है। स्थानीय निवासी अनुज पाल दास, अतुल, रश्मि महाजन, पुनीत, गुप्ता, पूजा, आदित्य आदि ने बताया कि पिछले साल इसी गंदगी के कारण यहां पर डेंगू रोग भयावह तरीके से फैला जिसका खामियाजा पूरे मोहल्ला वासियों को भुगतना पड़ा। उन्होंने जिला उपायुक्त बिलासपुर से मांग की है कि गर्मियों के मौसम से पहले ही इस टैंक को बंद करवा दिया जाए ताकि इस बार लोग बीमारियों से बचे रहें।
बाक्स
इस बारे में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने बताया कि उनके संज्ञान में अभी यह मामला आया है। शीघ्र ही इस टैंक को बंद करवा दिया जाएगा