जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
17 से 23 मार्च तक आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान दुकान/प्लाटों का आंवटन 9 मार्च को 10 बजे शुरू किया जाएगा। यह जानकारी एसडीएम प्रियंका वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि हैंडलूम (चादरें) की दुकान लगाने के इच्छुक व्यक्ति तीन दुकान प्लाट प्राप्त कर सकते हैं उन्होंने बताया कि 2 प्लाटों का कार्नर प्लाट के आधार पर रेट निश्चित किया गया है तथा अन्य सामान की दुकानें लगााने के इच्छुक व्यक्ति केवल 2 प्लाट ही ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि दुकानों प्लाटों का आवंटन कम्पयूटर द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुकान प्राप्ती के लिए पहचान पत्र स्वय उपस्थित होकर बनवाना होगा ताकि प्लाट प्राप्तकर्ता उसे आगे भाड़े पर ना दे सके। उन्होंने बताया कि प्लाट लेने वाले व्यक्ति को पहचान पत्र सहित पूरे मेले के दौरान उपस्थित रहना होगा अन्यथा मौके पर प्लाट रद्द करके अन्य व्यक्ति को आबंटित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकान प्लाट की बोली/ नीलामी समाप्त होने पर उसी समय बोलीदाता को पूर्ण राशि जमा करवानी होगी तथा स्टालों के व्यापारियों से 5 हजार से 10 हजार रूपए स्क्यिोरिटी राशि के रूप में ली जाएगीं उन्होंने बताया कि सक्षम अधिकारी को बोली को बिना कारण बताए रद्द करने का अधिकार होगा।