विधायक सुभाष ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की चल रही पेयजल योजनाओं तथा विकास कार्यों का दिया ब्यौरा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने विधान सभा क्षेत्र सदर बिलासपुर के कुठेड़ा में लगभग 10 लाख रूपए की लागत से बनने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास तथा ग्राम पंचायत तलवाड़ा के धटोह में लगभग 2.50 लाख रूपए की लागत से निर्मित महिला मंडल भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया तथा ग्राम पंचायत मोरसिंघी में सड़क का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर विधायक सुभाष ठाकुर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि किसान सम्मान निधी योजना के तहत जिन किसानों के पास 2 हैक्टयर तक की भूमि है उन किसानों को 6 हजार रूपए वार्षिक प्रदान किए जाएंगे जिसकी प्रथम किस्त 2 हजार रूप्ए जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जिला बिलासपुर के लगभग 36 हजार किसान लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि बिलासपुर के लोगों को बेहतर स्वास्थ सुविधा प्रदान करने के लिए लगभग 1350 करोड़ रूपए की लागत से एम्स का निर्माण किया जा रहा है जो कि आगामी 2 वर्षों में बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में 22 किलोमीटर रेल लाईन बिछाने के कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 108 करोड़ रूपए जारी कर दिए गए हैं जिसके पूर्ण होते ही जिला के वासियों को बहुत कम किराए पर यात्रा की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए 150 करोड़ रूपए की लागत से हाईड्रोइंजिनियरिंग कालेज बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री श्रमयोगी पैंशन योजना के तहत पात्र कामगारों को 3 हजार रूपए मासिक पैंशन प्रदान की जाएगी।
विधायक सुभाष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर विधान सभा क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना कुठेड़ा भेल भगोट पर लगभग 99 लाख रूपए व्यय करके इसे मार्च 2018 में पूरा करके पुनः सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उठाऊ पेयजल योजना मैहरी काथला जो कि पिछले 8-9 वर्षों से बंद पड़ी थी उस पर 98 लाख रूपए व्यय करके उसे नबम्बर 2018 से चालू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना तलवाड़ा डटोह जोल पलांखी का मुख्य कार्य भी लोगों की जमीन के झग्ड़े के कारण बंद था जिस पर 25 लाख रूप्ए व्यय करके मुख्य पाईप में नई पाईप डालकर सुचारू रूप् से चालू किया गया। उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना तलवाड़ा डटोह ,जोल पलांखी के तहत आने वाली पानी की पाईपों को बदलने के लिए 1 करोड़ 64 लाख रूप्ए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने बताया कि पाईपों को बदलने का कार्य आगामी 3-4 माह में शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उठाऊ पेयजल योजना कसोल कजीण बेला व क्यारा मिहाण की 306 करोड़ रूप्ए की डीपीआर तैयार करके उच्च स्तर पर भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि सिंचाई योजना कसोल की डीपीआर शीघ्र ही तैयार करके भेज दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 34 लाख रूपए की सिंचाई योजना बछड़ी मस्धान की डीपीआर तैयार करके भेज दी गई है।
विधायक सुभाष ठाकुर ने क्षेत्रीय हस्पताल में नवजन्मीं बच्चियों को बेवी किटें भी वितरित की।
इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान मोरसिंघी जगदीश ठाकुर, उपप्रधान कुठेड़ा राकेश, भलस्वाय सुनील कुमार, बीडीसी हरबंस लाल, जिला परिषद सदस्य भरत भूषण, पूर्व प्रधान मीना वशिष्ट, बीडीसी निशा देवी, अधीशाषी अभियंता वीएन पराशर, उपनिदेशक कृषि डीएस पंत, डा0 अविनाश शर्मा के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे।