• Tue. Nov 26th, 2024

सांसद अनुराग ठाकुर ने 220 महिला मंडलों को 33 लाख रूपए के चैक बांटकर दी महिला दिवस की बधाई

Byjanadmin

Mar 8, 2019

मुख्यमंत्री ने झंडुता वि0स0 क्षेत्र को दी करोड़ों रूपए की सौगातें- जेआर कटवाल

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय महिला दिवस का आयोजन झंडुता में किया गया। इस अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने 220 महिला मंडलों को 33 लाख रूपए जिसमें प्रति महिला मंडल 15-15 हजार रूपए के चैक देकर सम्मानित किया और उन्हे महिला दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना चलाकर जहां लिंगानुपात में सुधार किया है वहीं सुकन्या स्मृद्धि योजना से लड़की के पैदा होने से लेकर उसकी शादी तक के सभी खर्चों का प्रबन्ध योजना के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं में 50 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय भी भाजपा सरकार द्वारा ही लिया गया था जिसका परिणाम है कि आज 60 प्रतिशत से भी अधिक महिलाएं पंचायती राज संस्थाओं का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने कहा कि मातृ वंदना योजना के तहत महिलाओं को 6 हजार रूपए प्रेात्साहन राशि के रूप में दिए जा रहे हैं जबकि नवजात बच्चियों को आर्शीवाद किट भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि केवल भारत एक ऐसा देश हैं जहां प्रसूति के प्श्चात महिला को 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सम्मान को बरकरार रखने के लिए सरकार द्वारा 10 करोड़ शौचालयों का निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ध्ुाएं से होने वाले रोगों से बचाने के लिए आजादी के बाद की सबसे बड़ी योजना उज्जवला योजना के माध्यम से 8 करोड़ परिवारों को निशुल्क गैस सुविधा प्रदान की गई है और प्रदेश सरकार द्वारा इसी तर्ज पर शेष बचे हुए परिवारों को महिला गृहिणि सुविधा योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के ऊना, बिलासपुर व हमरीपुर जिला के शहरों के लोंगों का अब गैस के सिलेंडरों से निजात दिलाने के लिए पाईप लाईन के माध्यम से घरों तक गैस सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सांसद स्वास्थ्य मोबाईसेवा के तहत झंडुता विधान सभा क्षेत्रों को हाल ही में 30 लाखस रूप्ए की लागत का चलता-फिरता हस्पताल भेट किया गया जिसके तहत अनेकों बीमारियों के निशुल्क परीक्षणों के साथ मुफत दवाईयां भी वितरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि सांसद मोबाईल स्वास्थ्य वाहन में ब्रेस्ट कैंसर के मेमोग्राफी टैस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि पिछले 9 माह के अंतराल में इस वाहन के माध्यम से 550 पंचायतों के 77 हजार लोंगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई व निशुल्क दवाईयां प्रदान की गई जिसमें 65 प्रतिशत से भी अधिक महिला रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने कहा कि इस वाहन के माध्यम से फोलिक एसिड की गोलियां व सैनेटरी नैपकिन की भी सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों के साथ जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसका सुखद परिणाम यह है कि लगभग 25 हजार से भी अधिक युवाओं ने सांसद खेल महाकुंभ में हिस्सा लेकर अपनी खेल प्रतिभा को उजागर किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को बचपन से ही खेल की गतिविधियों से जोड़ने के लिए युवा फिट हिमाचल हिट योजना की शुरूआत की जा रही है जिसमें प्रत्येक स्कूल में चैस बोर्ड किट व बालीवाल उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि बच्चों का रूझान खेलों की तरफ हो।
उन्होंने कहा कि देश में 2022 तक कोई भी व्यक्ति बेघर न रहे इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए देश के लगभग 2 करोड़ लोगों को आवास उपलब्ध करवा दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं व कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं जिसमें उन्होंने आयुष्मान भारत, हिम केयार योजना, प्रधान मंत्री श्रमयोगी योजना, प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधी योजना के अतिरिक्त बिलासपुर में चलाए जा रहे विभिन्न विकास कार्येंा जिसमें रेलवे, हाईड्रोइंजिनियरिंग कालेज, एम्स इत्यादि का भी विस्तृत रूप से विवरण दिया।
उन्होंने झंडुता में युवाओं के लिए क्रिकेट अकादमी खोलने की भी घोषणा की।
विधायक जेआर कटवाल ने कहा कि झंडुता वासियों के लिए आज का दिन अत्यंत गर्व का दिन है मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लगभग 88 करोड़ रूपए की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास कर झंडुता विधान सभा क्षेत्र के लोगों को सौगात दी है। उन्होंने कहा कि विधान सभा क्षेत्र में अनेकों विकासात्मक कार्यों को शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछलेे प्रवास के दौरान झंडुता विधान सभा क्षेत्र के लिए जो भी घोषणाएं की गई थी उन्हें स्वीकृत कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के शिलान्यास किए गए हैं उनसे विधान सभा क्षेत्र के विकास में और अधिक गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के भीतर ही विधान सभा क्षेत्र में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने विधानसभा झंडुता क्षेत्र के लिए करोड़ों रूपए की विकासात्मक योजनाओं की सौगात दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के 3 दिसम्बर के झंडुता प्रवास के दौरान की गई घोषणाओं को स्वीकृत करने के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि लोगों को एक छत के नीचे सभी कार्यालयों की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए मिनी सचिवालय के लिए 1 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके है। उन्होंने बजट में झंडुता में ओद्यौगिक क्षेत्र देने के लिए भीआभार प्रकट किया और कहा कि इसमें पिछड़ा क्षेत्र कोटधार की 15 पंचायतों के लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि सब सैंटर का शनिवार को शिलान्यास कर दिया जाएगा। उन्होंने वि0स0 में लोक निर्माण विभाग तथा आई पीएच विभाग का सव डिवीजन देने के लिए भी आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महिला मंडलों को इस वर्ष जो 15 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई है उसे आगामी वर्ष बढ़ाकर 20 हजार रूपए कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने विधान सभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए की लागत से किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों का भी ब्यौरा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश गौतम, मंडलााध्यक्ष सुभाष मन्हास, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आशीष गौतम, एसडीएम विकास शर्मा के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधी, महिला मंडलो की सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *