• Wed. Nov 27th, 2024

भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी तक कांग्रेस के कार्यों का ही श्रेय ले रहे : राम लाल ठाकुर

Byjanadmin

Mar 8, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
नयना देवी जी विधान सभा क्षेत्र के पूर्व मंत्री व् विधायक राम लाल ठाकुर ने अपने विधान सभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटला का दौरा किया तथा विधायक निधि से गांव डढोग संपर्क सड़क का विधिवत कार्य का आरम्भ किया और साथ ही ग्राम पंचायत कोटला के अंतर्गत फुराल खड्ड पर पुली निर्माण की आधारशिला रखी। इन दोनों कार्यों के लिए पूर्व मंत्री व् वर्तमान विधायक ने अढाई – अढाई लाख रूपये की राशी स्वीकृत करवाई है । साथ जुखाला में मुख्यमंत्री लोक भवन के निर्माण हेतू अपनी विधायक निधी से पंद्रह (15) लाख रूपये की धनराशी जारी की है जबकि इस भवन को बनाने के लिए पंद्रह लाख रूपये की राशि प्रदेश सरकार की ओर से आनी थी जो कि अभी भी प्रदान नहीं की गई है । इस अवसर पर अपने सम्बोधन में राम लाल ठाकुर ने भाजपा सरकार पर बरसते हुए कहा कि वर्तमान में सारे कार्य ठप्प पड़े हैं तथा भारतीय जनता पार्टी के नेता अभी तक कांग्रेस के कार्यों का ही श्रेय ले रही है जबकि धरातल में कोई भी काम नहीं हो रहा है ।श्री ठाकुर ने कहा कि सरकार का एक वर्ष से ज्यादा का समय बीत गया है तथा प्रदेश में सारे काम ठप्प पड़े है यहाँ तक लोक सभा के चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब केंद्र सरकार भी लोगों को ठगने में लगी है श्री ठाकुर ने कहा कि देश के वीरों ने जो कुर्बानियां दी है उनका राजनीतिकरण किया जा रहा है ! श्री ठाकुर ने कहा कि अभी लोकसभा के चुनाव आने वाले हैं ऐसे में किसानों के खातों में 2 -2 हजार रूपए डाल कर ऐसा लग रहा है जैसे केंद्र सरकार घूसखोरी का काम करके वोट बटोरने की कोशिश कर रही जबकि यह किसानों को दो दो हजार रुपयों की किश्ते करीब 1 वर्ष पूर्व दी जानी लाजमी थी। श्री ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल है तथा पांच वर्ष लोगों को गुमराह करने में व्यतीत कर दिए जबकि हकीकत यह है कि कोई भी काम नहीं हुए तथा मोदी सरकार ने जो वायदे किये वो पूरे नहीं कर पाए । विधायक ने केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार करके हुए कहा कि राफेल डील से जुड़ी महत्वपूर्ण फाईलें रक्षा मंत्रालय से चोरी हो जाती हैं और केंद्र सरकार को कोई भनक तक नहीं लगती, यह कार्य अपने आप में संदेहास्पद है और साथ ही देश की सुरक्षा पर सवालिया निशान है । मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल रही है और जनता ने अब बदलाव का मन बना लिया है। इस अवसर पर जुखाला ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष बाबू राम सिसोदिया, स्थानीय पंचायत की प्रधान श्रीमती सुनीता देवी जी, उप प्रधान सुमन ठाकुर, मस्त राम ठाकुर महासचिव जुखाला ब्लाक कांग्रेस, मुंशी राम पूर्व प्रधान, परमजीत सिंह, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप भड़ोल, मनोज पराशर, श्याम लाल गंगड़ , आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *