• Sat. Nov 23rd, 2024

लोक सभा चुनावों में अपनी खटिया खिसकती देख नौटंकी रच रहे भाजपा नेता : बम्बर ठाकुर

Byjanadmin

Mar 9, 2019

जेपी नड्डा की पट्टिका को हटाकर नई पट्टिकाएं लगा दी

नवक्ता डेस्क, बिलासपुर
लोक सभा चुनावों में अपनी खटिया खिसकती देख भाजपा नेता आनन फानन में नित नई नौटंकी छेड़ कर समाज में हंसी का पात्र बन रहे हैं। भाजपा नेताओं की इन्हीं कारगुजारियों के कारण बिलासपुर का विकास अधर में लटक गया है। विकासात्मक कार्यों का झूठा श्रेय लेने में माहिर भाजपा नेता अब ओच्छी राजनीति पर उतर आए हैं। भाजपा द्वारा किए जाने वाले ऐसे कार्यों का हर मंच पर पुरजोर विरोध किया जाएगा। यह बात बिलासपुर के कंदरौर (धार) में
भाजपा नेताओं द्वारा जंजघर के भूमि पूजन का विरोध कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कंदरौर चौक पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि दस साल पूर्व जगत प्रकाश नड्डा द्वारा इस जंजघर का शिलान्यास किया गया था लेकिन दस सालों
का समय बीत जाने के बाद न तो इसके लिए वे फारेस्ट क्लियरेंस दिलवा पाए और न ही कोई राशि स्वीकृत करवा पाए। बंबर ने कहा कि हैरानी की बात है कि इसी स्थान पर जेपी नड्डा की पट्टिका को हटाकर नई पट्टिकाएं लगा दी गई। जिससे भाजपा के भीतर की गुटबाजी साफ जाहिर होती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कंदरौर में 5 लाख की राशि से जंजघर पहले ही बनाया जा चुका है। जिलाध्यक्ष बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा भूमि, रेत, बजरी, इंट पूजन की जो रीत चलाई गई है वह महज चुनावी स्टंट और झूठे श्रेय लेने से अधिक और कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि एम्स को लेकर पहले चारदिवारी पूजन हुआ फिर सीएम द्वारा दोबारा भूमि पूजन किया गया, हैरानी की बात तो यह है कि इस कार्य का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
द्वारा किया जा चुका है। बंबर ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में एम्स लाने का पूरा श्रेय वीरभद्र सिंह सरकार को जाता है। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार
की देन इस एम्स के लिए केबिनेट में पूर्व मुख्यमंत्री ने वन विभाग की अनुमति व अन्य अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए थे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अपने
बैनर लगाकर सांसद अनुराग ठाकुर इसका झूठा श्रेय लेने का मिथ्या प्रयास कर रहे हैं। बंबर ठाकुर ने कहा कि लुहणू खेल परिसर में मुक्कमल होने की कगार
पर खड़े सिंथेटिक ट्रैक को भी भाजपा नेताओं ने नया शिगूफा छोड़ कर भूमि पूजन का प्रपंच रचा। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं के भूमि पूजन की भूख
सत्ता के साथ ही जाएगी तथा प्रदेश और देश की जनता ने प्रधानमंत्री पद पर राहुल गांधी को लाने का पूरा मन बना लिया है। इस धरना प्रदर्शन में
कांग्रेस प्रदेश सचिव विवेक कुमार, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान कुलदीप धीमान, लोस सचिव अरूण कुमार, प्रधान माकड़ी मारकंड तृप्ता देवी, नप
पार्षद विमला देवी, पूर्व अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस नईम मोहम्मद, नवीन ठाकुर, नंद लाल राही, जमील खान, महिला मंडल प्रधान सोमा देवी, बीना देवी,
वार्ड सदस्य कंदरौर गोदावरी देवी, फूंला देवी, पूर्व हज कमेटी सदस्य बशीरदीन, तिलकराज, वार्ड सदस्य जोगेंद्र कुमार, मस्त राम कटवाल, जयदेव कटवाल,
तनवीर खान, महासचिव झंडूता ब्लाक कांग्रेस जितेंद्र चंदेल, नरेश कुमार व प्रवक्ता संतोष वर्मा भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *