• Sat. Nov 23rd, 2024

झण्डुत्ता विधान सभा क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकासात्मक कार्यो को दी जा रही है गति- जेआर कटवाल

Byjanadmin

Mar 9, 2019

एक करोड़ 22 लाख रूपये से निर्मित दो विश्राम गृह का किया लोकार्पण

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
विधानसभा क्षेत्र झंडूता के विधायक जीत राम कटवाल ने कोटधार क्षेत्र में 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो वन विश्राम गृह माला टिव्वा (कलोल) और मल्होट का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किये। उन्होंने मल्होट में जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि वन विश्राम गृह माला टिव्वा (कलोल) के निर्माण पर 62 लाख और वन विश्राम मल्होट के निर्माण पर 60 लाख रूपये की राशी खर्च की गई। उन्होने कहा कि कोटधार क्षेत्र में अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रवास दौरान इन विश्राम गृहों की सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र में अब पर्यटकों को भी रात्री ठहराव के लिए इन विश्रामगृहों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने क्षेत्र के विकास के बारे चर्चा करते हुए कहा कि कोटधार क्षेत्र की सड़कों पर 40 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे है। उन्होंनें कहा कि चोंता से धनी पखर सड़क का नवार्ड के अंतर्गत 4 करोड़ 60 लाख रुपये से निर्माण किया जा रहा है जबकि 13 करोड़ रुपये वागछाल पुल के निर्माण कार्य के लिये स्वीकृत करवाये गए हंै। उन्होने कहा कि इस पुल का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है और अगले वर्ष की दूसरी तिमाही तक इसका कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लोगो को सभी विभागो की सेवाए एक ही छत के नीचे उपलब्ध करवाने हेतु झण्डूता में मिनी सचिवालय का निर्माण किया जायेगा जिसके लिए सरकार द्वारा एक करोड़ रूपये की पहली किस्त स्वीकृत कर दी हैं। उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास हेतु कई योजनाओ को मूर्त रूप दिया जा रहा है और इन सभी योजनाओ के पूरा होने पर क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से उभर कर सामने आयेगा और यह विकास की यह गति क्षेत्र के लोगो के जीवन में तबदीली लाएगी। उन्होने लोगो से आह्वान किया कि विकास के कार्यो हेतू स्वेच्छा से भूमि दान करें ताकि विकास की गति को तीव्रता मिलें।
उन्होंने कहा कि 48 करोड़ से विधानसभा क्षेत्र की 20 पंचायतों को पेयजल योजना की डीपीआर बनाई गई है जिसमें कोटधार की 14 पंचायते शामिल है जिसमें 80 हजार लीटर पानी प्रतिदिन कूटबोगड से पानी उठाया जाएगा जिससे कि इन पंचायतों के निवासियों को समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध होगा । उन्होंनें कहा कि पेयजल हेतु गोविंदसागर जलाश्य से पानी लिफ्ट करने की अनुमति भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड से प्राप्त हो चुकी है।
उन्होंने ने बताया कि हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 1622 गैस कनेक्शन विधान सभा क्षेत्र झंडूता में वितरित किये जा चुके हैं। हिमाचल सरकार ने हिमाचल गृहणी सुविधा योजना में एक और मुफ्त में गैस सिलेंडर रिफिल की सुबिधा का प्रावधान बजट में किया गया है । उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के अंतर्गत विधान सभा क्षेत्र में 2239 गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को बांटे गए है । उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने समाजिक सुरक्षा पैंशन के तहत 70 वर्ष से उपर की आयु केे बृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थियो की पैंशन को अब 1300 रुपये से बढ़ा कर 1500 रूपये करने तथा 750 से 850 रुपये करने प्रवधान बजट में किया गया है ।
इस अवसर पर वन अरण्यपाल आर.एस.पटियाल, डी.एफ.ओ बिलासपुर सरोज भाई पटेल, ए.सी.एफ. सुकल्प शर्मा व अश्वनी शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश गौतम, जिला परिषद सदस्य बीना चंदेल, मण्डल महामंत्री दिनेश चंदेल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष कांशीराम, उपप्रधान राकेश चंदेल सहित भारी मात्रा में स्थानिय लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *