• Sat. Nov 23rd, 2024

लोग स्वेच्छा से सडकों के लिए भूमि दान करें तो क्षेत्र के विकास की गति मे आएगी तीव्रता- सुभाष ठाकुर

Byjanadmin

Mar 9, 2019

तीस लाख की लागत से बनने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन को शिलान्यास

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
क्षेत्र के लोगों के सामाजिक, धार्मिक व अन्य समारोहों के आयोजन के लिए मुख्यमंत्री लोक भवन अत्यन्त कारगर साधन होगें। इनके निर्माण के पश्चात न केवल क्षेत्र के लोगों की विभिन्न आयोजनों के लिए व्यय की जानी राशि की बचत होगी आपितु आपसी सोहार्द भी बढेगा यह उदगार सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक सुभाष ठाकुर ने कन्दरौर क्षेत्र के धार मे 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले मुख्यमंत्री लोक भवन की आधार शिला रखने के पश्चात प्रकट किये। उन्होंनें कहा कि वो लोग जो विवाह शादी अथवा अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए महगें होटलों अथवा मेरिज पैलेसों का खर्चा वहन नहीं सकते उनके लिए मुख्यमंत्री लोक भवन अहम भुमिका का निर्माण करेगें। उन्होंनेे कहा कि प्रयास किया जाएगा कि अगले वर्ष सदर विधान सभा क्षेत्र मे दो मुख्यमंत्री लोक भवन निर्मित किए जांए।
उन्होने 337 लाख रूपयंे की लागत से निर्मित होने वाली कुडडी से जंगल झलेड़ा सडक का शिलान्यास करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सडकों की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने कहा कि अगर लोग स्वेच्छा से सडकों के निमार्ण के लिए भूमि दान करे तो क्षेत्र मे विकास की गति मे और अधिक तीव्रता आएगी।
सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने जंगल झलेड़ा मे 14 लाख रूपये की लागत से शुरू होने वाले मालीहट हर्वल गार्डन की नीव रखी। उन्होने इस अवसर कहा कि बिलासपुर मे औषधिय पौधों को उगाने की आपार सम्भावनाए है। उन्होने कहा कि हर्वल गार्डन शुरू होने से जहां लोगों को प्रेरणा मिलेगी वही लोगों की आर्थिकी में भी वेहतरी आएगी।
उन्होेने इस अवसर पर सांसद स्वस्थ्य मोबाइल वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होने जानकारी देते हुए बताया सांसद मोबाइन वाहन लोगों के घर द्वार पर जाकर उनके स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करेगी व विभिन्न बीमारियों के परिक्षण कर निशुल्क दवाईया भी वितरित करेगी। उन्होने बताया कि अत्याधुनिक इस वाहन में ब्रेस्ट-कैंसर की जांच की मैमोग्राफी टैस्ट की सुविधा भी उपलब्ध है। इस अवसर पर उन्होने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना और गृहणी सुविधा योजना के तहत 127 निशुल्क गैस कुनैक्सन भी वितरित किये। उन्होने कही कि सरकार की महिलाओे को धंुए से होने वाले रोगों से निजात दिलाने के लिए और पर्यावरण संरक्षण के लिए यह योजनाए अत्यन्त कारगर सिद्ध हो रही है।
इस अवसर पर उन्होंनें क्षेत्र मे करवाये जा रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यो का विवरण देते हुए कहा कि कन्दरौर बरमाणा सलणु सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत किया जाएगा जिसके लिए नौ करोड़ 50 लाख के टेडर काॅल किये गये है । उन्होेने कहा कि 47 लाख रूपये खर्च करके देलग चलामा सडक को पक्का करने को कार्य प्रगति पर है। उन्होने बताया कि कन्दरौर धार सडक पर 15 लाख रूपये की लागत से टैरिंग कार्य पुर्ण हो चुका है।
उन्होनेें इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्मान निधि योजना, श्रम योगी मान धन पेंशन योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
महिला मण्डल कन्दौर को तीन लाख देने की तथा धार सडक के निमार्ण के लिए दो लाख रूपये देने की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत कृषि विपणन द्वारा लोगों को बुआई के लिए मक्की के बीज वितरित किये तथा क्लस्टर के 80 लोगों को चैक भी वितरित किए।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग वीएन पराशर, खण्ड विकास अधिकारी गौरव धीमान, मार्किटिंग बोर्ड के चेयरमैन हंसराज ठाकुर, युवा मोर्चा महामंत्री राकेश ठाकुर, उपप्रधान कन्दरौर पुरशोतम, पुर्व जिला परिषद सदस्य नीना कौशल, पुर्वपधान कन्दौर कैप्टन जीन्दुराम, पुर्व प्रधान कुडडी सुरेश शर्मा, सीधु राम चन्देल, दरवारी दास, भगवाना राम और विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *