जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के उपायुक्त विवेक भाटिया ने जानकारी दी है किजिला में आदर्श आचार संहिता की उल्लघंना एवं अन्य चुनाव से सम्बन्धित शिकायत के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है जिसका न0 1077 है जो कि 24 घंटे कार्य करेगा। उन्होंने बताया कि जिला राजस्व अधिकारी कन्ट्रोल रूम के नोडल अधिकारी होंगे। वह बिलासपुर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान कर्मियों को उनकी पोस्टिंग के स्थान उनके निवास स्थान तथा उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र पर तैनात नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान कर्मियों की नियुक्तियां रेंडोमाईजेशन साफटवेयर के माध्यम से सभी विभागों के कर्मीयों की प्रोपर मिक्सिंग करने के उपरांत ही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला में चुनावों के प्र्याप्त मात्रा में ईवीएम/वीवीपैट की मशीनें उपलब्ध है।
। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारी व सुझाव के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में मतदाता सहायता केन्द्र भी स्थापित किया गया है जिसका टोल-फ्री नम्बर 1950 है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी का गठन कर दिया गया हैं , किसी भी व्यक्ति, पार्टी अथवा नेता द्वारा एमसीएमसी कमेटी के प्रमाण पत्र के बिना निर्वाचन से सम्बन्धित विज्ञापनों का इलैक्ट्रोनिक, प्रिेट मीडिया तथा सोशल मीडिया में प्रसारण नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एमसीएमसी पेड न्यूज पर भी पैनी नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि चारों विधान सभा क्षेत्रों की मतदान गणना 23 मई को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में होगी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने भी लोक सभा चुनावों के दौरान आदर्श आचार संहिता का सःअक्षर पालन करने के लिए भी विभिन्न मुदों की जानकारी दी।