• Sat. Nov 23rd, 2024

नर्सरी से दूसरी कक्षा तक बच्चों को नही दी जा रही बस सुविधा

Byjanadmin

Mar 13, 2019

अल्ट्राटेक स्कूल प्रबंधन बच्चों को बस पास बनाने से कर रहा मना

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिले बच्चो के अभिभावक

-उपायुक्त ने कंपनी प्रबंधन को तत्काल दिए निर्देश


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर

अल्ट्राटेक स्कूल में नर्सरी से लेकर द्वितीय कक्षा तक शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों को बस सुविधा नही दी जा रही है । जिसको लेकर बच्चो के अभिभावकों ने उपायुक्त बिलासपुर व पुलिस अधीक्षक से मिल कर उन्हें ज्ञापन सौंपा । इस ज्ञापन के माध्यम से बच्चो के अभिभावकों ने बताया कि अल्ट्राटेक स्कूल प्रबंधन नर्सरी से लेकर द्वितीय कक्षा तक के बच्चों को बस पास बनाने से मना कर रहा है । अभिभावकों ने बताया कि पहले बस सेवा का शुल्क 100 रु होता था जिसे अल्ट्राटेक ने बढ़ा कर 540 रु कर दिया है जिसके बाबजूद बच्चो के अभिभावक इस शुल्क को देने के लिए तैयार है उसके बाबजूद प्रबंधन की तरफ से उन्हें बस सेवा उपलब्ध नही करवाई जा रही है। अभिभावकों ने बताया कि न्यायालय व सरकार के निर्देशानुसार निजी वाहनों में बच्चों को स्कूल लाना व ले जाना गैर कानूनी करार दिया गया है और स्कूल प्रबंधन को आदेश दिए है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा ही बच्चों को स्कूल लाने व घर ले जाने की व्यवस्था करनी होगी। परन्तु इस स्कूल में सरकार के इन आदेशो की भी पालना नही की जा रही है । मनोज गौतम, हरीश पाठक, अमरचंद, राजेश शर्मा, रीना, शीतल, रितु, रीमा, चमन, अमित सोनी सहित दर्जनों अभिभावकों ने उपायुक्त से मांग की है कि उनके बच्चो को प्रबंधन की तरफ से बस सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जैसा की नियमानुसार है अन्यथा अभिभावकों को संघर्ष का रास्ता अपनाना पडेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी जिला प्रशासन और स्कूल प्रबंधन की होगी । अभिभावकों ने बताया की बिलासपुर उपायुक्त विवेक भाटिया ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन को तत्काल फ़ोन द्वारा निर्देश दिए कि नियमानुसार बच्चो को बस सुविधा प्रदान करे । अभिभावकों ने बताया कि बिलासपुर उपायुक्त ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द उनके बच्चो को बस सुविधा मिल जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *