जीतू सांख्यान ने गीत के माध्यम से ब्यान किया लोगो का दर्द
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कोल डैम बॉय जीतू सांख्यान के फोरलेन गीत का जल्द ही वीडियो यू ट्यूब पर देखने को मिलेगा । गौर तलब है कि दिवाली के अवसर पर इस गीत का ऑडियो आया था जिसके बाद इस गीत के वीडियो का काम शुरू हो गया था । इस गीत की शूटिंग घुमारवीं और कोल डैम के बीच में हुई है जिसमे जीतू सांख्यान और प्रीति सांख्यान ने मुख्य किरदार निभाया है । इस गीत में भी जीतू सांख्यान ने फोरलेन की वजह से उजड़ने का दर्द ब्यान किया है। गौर तलब है कि कोल डैम के समय जीतू सांख्यान की कोल डैम एल्बम आई थी जिसमे जीतू सांख्यान ने कोल डैम की वजह से उजड़ने का दर्द ब्यान किया था जिसे लोगो ने खूब सरहाया था इसके बाद जीतू सांख्यान ने युवा पीढ़ी के लिए कई गाने और एल्बम निकाले जिसके बाद अब एक बार फिर से जीतू सांख्यान अपनी नई एल्बम फोरलेन निकाली है । फोरलेना रा काम लगया ओ लोको हिली गई दुनिया सारी नामक गीत में जीतू सांख्यान ने भाखड़ा डैम , कोल डैम इत्यादि का जिक्र करते हुए उस समय के दर्द को ब्यान करते हुए अब फोरलेन की वजह से आँखों के सामने घर टूटने और बगीचो के उजड़ने का दर्द ब्यान किया है । इस गीत में जीतू सांख्यान ने फोरलेन की वजह से हर उस दुःख को व्यक्त किया है जो लोगो को उजड़ते वक्त महसूस हुआ है । इस गीत का वीडियो का निर्देशक सन्नी व कोरियोग्राफर संजय गुप्ता ने किया है । इस गीत को परमजीत पम्मी ने म्यूजिक दिया है और इस गीत को जीतू सांख्यान ने खुद लिखा और गाया है । जीतू सांख्यान ने बताया कि इस गीत के वीडियो की शूटिंग पूरी हो गई है और जल्द ही इसे दर्शको के बीच प्रस्तुत किया जायेगा लोग यूट्यूब पर इस गीत को देख व सुन सकेंगे । जीतू सांख्यान ने उम्मीद जताई है कि जिस तरह लोगो ने कोल डैम गीत को सरहाया था उसी तरह इस गीत को भी लोग अपना प्यार देंगे । जीतू सांख्यान ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर भी उन्होंने एक गीत लिखा है जल्द ही इस गीत का ऑडियो रिकॉर्ड करके लांच कर दिया जायेगा इसके साथ ही जीतू सांख्यान शिव भजन पर भी एक एल्बम निकाल रहे है जिस पर काम शुरू कर दिया है और जल्द ही भोले बाबा के भजन लोगो को सुनने को मिलेंगे ।
जीतू सांख्यान बिलासपुर जिला के रहने वाले है और आईटीबीपी चंडीगढ़ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है । जीतू सांख्यान संगीत को अपनी जिन्दगी का अहम हिस्सा मानते है । इसी शौक के चलते वह समय समय पर एल्बम निकालते रहते है जिसे दर्शक बहुत पसंद करते है । दर्शको की पसंद और कॉमेंट्स की वजह से ही उन्हें हिम्मत और जज्बा मिलता है जिस कारण वह गायकी के क्षेत्र में नए से नया करते रहते है । जीतू सांख्यान अपने गीतों के माध्यम से क्षेत्र के लोगो का दर्द को ब्यान करते है फिर चाहे वह कोल डैम के समय उजड़ने का दर्द हो या अब फोरलेन की वजह से उजड़ने का दर्द । जीतू सांख्यान की गीत लोगो के दर्द और दिलो से जुड़े होते है जिस कारण लोग जीतू सांख्यान के गीतों को बहुत पसंद करते है ।