• Sat. Nov 23rd, 2024

बिलासपुर की विभूतियो को हिम संस्कृति कला मच ने किया सम्मानित

Byjanadmin

Mar 18, 2019


जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
बिलासपुर जिला की विभूतियों को समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए हिम अंचल संस्कति कला मंच ने रोहड़ू में एक राज्य स्तरीय सम्मानित समारोह में समानित किया गया जिसमें बिलासपुर जिला से मिसेज इण्डिया 2018 रह चुकी शालू ठाकुर को नारी सक्ति अवार्ड से समानित किया गया जिन्होंने मॉडलिंग के क्षेत्र बिलासपुर का नाम रोशन किया है।साथ में बिलासपुर जिला के बरमाणा से संबंध रखने बाली सीमा संख्यान जो की बिटिया फाउडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष है और महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचाओ जिसमे कन्या भून हत्या,घरेलू हिस्सा ,बलात्कार ,और नशा खोरी को रोकने के लिए पूरे भारत बर्ष में कार्य कर रही है । सीमा संख्यान ने आज तक ना जाने समाज के द्वारा ठुकराई हुई महिलाओं की शादी करबा कर पुण्य का कार्य किया है । और महिलाओं के हक़ की लगाई को लड़ने के लिए दिन रात के कर रही है।उन्हें भी इस कार्य के लिए नारी सक्ति अवार्ड दे कर सम्मनित किया गया ।साथ में बिलासपुर जिला के कुठेड़ा पंचायत से संबंध रखने बाले विनोद चड्ढा जो की अपनी कलम की लेखनी से लोगो की समस्य को सरकार के समक्ष पेश कर रहे और के हितों के लिए लड़ रहे है उन्हें मिडिया क्षेत्र में अपनी उत्कृष्ट सेबाये देने के लिए मंच ने उन्हें भी रोहड़ू में सम्मानीय किया साथ में बिलासपुर जिला से सुरो की मलिका मोना शर्मा को सम्मानित किया गया है वह संगीतकार होने के बाबजूद जिला बाल संरक्षण ईकाई बिलासपुर में अपनी सेबाये दे रही है जो अनाथ और बेसहारा बच्चो और जो 18 साल से कम उम्र के बच्चये जो जुर्म करते है जिनके हको की लड़ाई लड़ रही है ।जिसके लिए उन्हें भी मंच ने 17 मार्च को रोहड़ू में राम लीला ग्राऊंड में समानित किया गया ।इस मंच के संथापक अशोक मोकटा ने बताया कि इस में पूरे हिमाचल के करीब 300 विभूतियों को समानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *