बड़ी माली का खिताब बिलासपुर के पहलवान बलवीर चिल्ला ने जीता
जनवक्ता डेस्क बिलासपुर
उपमंडल घुमारवीं के कसारू कस्बे में आयोजित विशाल दंगल में बिलासपुर के लखनपुर स्थित हनुमान अखाड़ा के पहलवान ने बड़ी माली पर कब्जा जमाया। इस छिंज में नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। छिंज में बड़ी माली का खिताब बिलासपुर के पहलवान बलवीर चिल्ला ने जीता। जबकि छोटी माली के विजेता घुमारवीं के पहलवान निशांत रहे। आयोजकों ने छिंज के विजेता तथा उपविजेता पहलवानों को इनाम देकर स मानित किया। देर शाम तक चली इस छिंज का लुत्फ हजारों लोगों ने उठाया। जानकारी के मुताबिक कसारू में दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। छिंज में कुश्ती प्रेमियों को एक से बढक़र एक मुकाबले देखने को मिले। देर रात तक चले इन मुकाबलों में पहलवानों के पैंतरों का दर्शकों ने लुत्फ उठाया। छिंज में बड़ी माली के विजेता बिलासपुर के पहलवान बलवीर चिल्ला रहे। बलवीर ने फाइनल में दिल्ली के पहलवान नरेश को पटकनी दी। विजेता पहलवान को 4100 रूपये व गुर्ज तथा उपविजेता पहलवान को 3100 रूपये व गागर बतौर इनाम दिया गया। जबकि छोटी माली के खिताब को फाइनल भिडंत घुमारवीं के पहलवान निशांत तथा लखनपुर के मनु पहलवान के बीच हुई। जिसमें घुमारवीं के पहलवान निशांत ने बाजी मार कर खिताब हासिल किया। विजेता पहलवान को 3600 रूपये तथा उपविजेता पहलवान को 2600 रूपये बतौर इनाम दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में दर्शकों ने पहुंचकर छिंज का लुत्फ उठाया।