मोहाली के मायो अस्पताल के विशेषज्ञ डाक्टरों ने गहनता से जांच की
अनुभवी चिकित्सकों ने अपने स्टाफ सहित अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति के बैनर तले सोमवार को नगर परिषद के सभागार में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा एवं समाज सेविका बिजली महंत की अगवाई में आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में समिति से जुड़े सभी सदस्यों ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में चंडीगढ़ मोहाली में स्थित मायो हास्पिटल के वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों ने अपने स्टाफ सहित अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान की। उन्होनें बताया कि शिविर में सामान्य रोग, सामान्य सर्जरी, हृदय रोग तथा अस्थि रोगों से संबंधित परामर्श दिए गए जबकि रक्तचाप, मधूमेह, ईसीजी, यूरोफलोमेंट्री आरै बीएमडी के टैस्ट निशुल्क किए गए। तनुज सोनी ने बताया कि इस शिविर में मायो हास्पिटल मोहाली चंडीगढ़ के यूरोलॉजिस्ट डा. मनोज शर्मा, आर्थाेपैडिक्स डा. तरणदीप सिंह गिल, हृदयरोग विशेषज्ञ डा. देवेंद्र सिंह बिश्ट ने अपने स्टाफ के साथ मरीजों की गहनता से जांच की। समिति के प्रैस प्रवक्ता तनुज सोनी ने बताया कि समिति अपने समाजिक कार्यों को निरंतर जारी रखते हुए शीघ्र ही बिलासपुर में जरूरतमंद लोगों के लिए एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 350 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच करवाई। उन्होंने बताया कि अध्यक्षा बिजली महंत ने सभी चिकित्सकों व उनके साथ आए सहयोगियों का आभार प्रकट किया और उन्हें समिति की ओर से उपहार भेंट कर उनका सम्मान किया। वहीं उन्होंने विशिष्ठ अतिथियों में शामिल वरिष्ठ अधिवक्ता विजय ठाकुर, परवेश चंदेल, तुषार डोगरा , अरूण डोगरा रीतू के साथ मुख्य अतिथि मॉडल नवीन वात्सायन, नौशीन का भी आभार व्यक्त किया। आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के पदाधिकारियों में नरेश ठाकुर, पवन कुमार, राकेश चौधरी, रतनी देवी, कानूनी सलाहकार, स्वतंत्र ठाकुर, तनुज सोनी, महेंद्र शर्मा, सविता नायक, अनिल नायक, रणजीत ठाकुर, सुमन, नंद लाल ठाकुर, जगदीश ठाकुर, राज कुमार ठाकुर, कमल ठाकुर, सुनीता ठाकुर, मीना ठाकुर, अनिल शर्मा, नीजू चौधरी, संगीता सोनी, डा. रमेश कुमार उपस्थित रहे।