गीत ने हर मंच पर ऐसी धमाल मचाई कि दोनो युवा इंटरनेशनल लेवल के स्टार बन गए
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर ही नहीं बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है कि बिलासपुर जिले के दो युवा कलाकारों ने अपनी गायकी के दम पर सोशिल नेटवर्किंग पर जबरदस्त तरीके से दस्तक दे दी है। इन युवाओं द्वारा गाया गया सिंगल ट्रेक सांग डमरू वाला के एक करोड़ व्यूज हो चुके हैं जो अपने आम में ही एक रिकार्ड है। 23 फरवरी 2019 को लांच हुए इस गीत ने हर मंच पर ऐसी धमाल मचाई कि दोनो युवा इंटरनेशनल लेवल के स्टार बन गए। लोकप्रियता का आलम यह रहा है कि इन युवकों में से एक को सीधे बॉलीबुड में एंट्री मिली। जिसमें उन्होंने सन्नी दयोल के बेटे की डैव्यू फिल्म पल पल दिल के पास में एक गाना गाया है। यही नहीं अलग-अलग चैनलों को यदि जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा दो करोड़ से ऊपर है। जी हां बिलासपुर की सीमेंट नगरी के चूना पत्थर की चट्टानों से छन कर निकलती लोक गायक सुरेश वर्मा की मधुर आवाज और मांगल के हंसराज रघुवंशी की खनकती आवाज की जब जुगलबंदी बनी तो आवाज की दुनिया में बल्ले बल्ले हो गई। भैरवी डिजीटल स्टूडियो से यूजिक डायरेक्टर परमजीत पम्मी ने इस संगम को इस प्रकार उकेरा की हर जुबान पर मेरा भोला है भंडारी गीत चढ़ गया। निर्देशक सुरेश सुर और आई-सुर स्टूडियोज कुल्लु के बैनर तले तीव्र गति से प्रचारित हो रहे इस गाने को मात्र 23 दिनों में एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले। खुशी की बात यह है कि करीब चार लाख से च्यादा यूजिक लवर्स ने इस गाने को लाईक किया है। पालमपुर में चाय के बागानों और बर्फ स लकदक हुए धौलाधार की सुंदर पहाड़ियों में फिल्माए इस गाने की खूबसूरती दर्शकों को मन को बरबस आकर्षित करती है। हंसराज रघुवंशी और सुभाष रंजन द्वारा लिखित इस गाने का हर शब्द और बोल दिल को छू लेने वाला है। वर्तमान इस गाने को फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिक-टॉक, डीजे रिमिक्स जैसी दर्जनों साईटस पर विभिन्न तरीके से प्रस्तुत किया जा रहा है। बरमाणा के सुरेश वर्मा का नाम वैसे भी लोक गायकी में बड़ी शिद्दत से लिया जाता है। इन्होंने दूरदर्शन शिमला, आकाशवाणी शिमला के यह अधिकृत कलाकार हैं तथा समय-समय पर इनके जादुई आवाज से निकले पहाड़ी स्वरों को सहज ही सुना जा सकता है। करीब दो सौ गीतों को अपनी आवाज दे चुके सुरेश वर्मा प्रदेश की गायकी में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। जबकि हंसराज रघुवंशी की गायकी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें अपनी बुलंद गायकी के दम पर बहुत कम समय में बॉलीवुड में एंट्री मिली है जोकि प्रदेश वासियों के लिए भी गौरव का विषय है। हंस राज रघुवंशी द्वारा गाए गए फिल्म पल पल दिल के पास 19 जुलाई 2019 को रिलीज हो रही है। इन कलाकारों ने जहां इतनी बड़ी उपलब्धि का श्रेय ईश्वर, अपने माता पिता और गुरूजनों को दिया है वहीं संजीव भारद्वाज का भी विशेष आभार जताया है।