• Fri. Nov 22nd, 2024

एम्स का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ नहीं किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम –बंबर ठाकुर

Byjanadmin

Mar 19, 2019

बिलासपुर के लोग भाजपा की कुचालों में आने वाले नहीं

संसदीय चुनाव में जनता भाजपा को दिखाएगी ट्रेलर

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर नगर के निकट कोठीपुरा में कोई दो वर्ष पूर्व, पिछले विधान सभा चुनाव से पहले, प्रदेश के बहुत बड़े स्वास्थ्य संस्थान- आखिल भारतीय आयुर्विज्ञान स्वास्थ्य संस्थान (एम्स ) का प्रधान मंत्री द्वारा यहाँ बिलासपुर नगर से शिलान्यास किया गया था | किन्तु अब ऐसा लगता है कि भाजपा इस संस्थान को बिलासपुर से बाहर ले जाने में पूरी तरह से लग चुकी है और अपनी आदत अनुसार बिलासपुर नगर और इसके आस पास के क्षेत्रों सहित जिला भर के लाखों लोगों को इस सुविधा से वंचित करने और उनसे धोखा करने की उसकी नीयत स्पष्ट हो रही है |
यह बात आज यहाँ जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यालय राजीव भवन में अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और अब कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने सभी परिस्थितियों का पूर्ण विवरण देते हुए कहा कि पहले तो प्रदेश की भाजपा की जयराम ठाकुर सरकार ने बड़े ही चालाकी पूर्ण ढंग से केंद्र सरकार को परोक्ष रूप से इस इतने बड़े संस्थान को मंडी के नेरचौक में ले जाने की नीयत से यह सुझाव दिया कि जब तक बिलासपुर में इस संस्थान की सारी व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक इसकी कक्षाएं नेरचौक के अस्पताल भवन में आरंभ कर दी जाए | किन्तु शायद भाजपा नेताओं को नहीं मालूम कि बिलासपुर के लोग इन कुचालों को भली भांति जानते हैं और उन्हें पता है कि इससे पूर्व भी भाजपा सरकारों ने बिलासपुर जिला के लिए घोषित अथवा आबंटित किए गए तकनीकी संस्थानों को अपनी मनमर्जी से अन्य जिलों में स्थापित करने के षड्यंत्र रचे हैं | उन्होने कहा कि इससे पूर्व भी कलोल की आई टी आई और भारत के एक मात्र बिलासपुर नगर के साथ लगती बंदला पहाड़ी के हाइड्रो इंजिनियरिंग कालेज की कक्षाएं क्रमश: हमीरपुर और कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवा में चलाई जा रही हैं और जान बूझ कर इन दोनों ही भवनों का निर्माण बहुत ही धीमी गति से चलाया जा रहा है |
बंबर ठाकुर ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा बिलासपुर के एम्स निर्माण में आने वाले पेड़ों को काटने की आज्ञा देने से साफ इंकार कर दिया है और अब इन पेड़ों के न कटने के कारण शायद ही अब यह स्वास्थ्य संस्थान बिलासपुर में बन पाये | उन्होने कहा कि सूचनाओं के अनुसार एम्स निर्माण स्थल पर सैकड़ों पेड़ बिना किसी वैधानिक अथवा कानूनी आज्ञा के ही काटे जा चुके हैं जिस सब में सत्ताधारी दल के लोग भी लाभकारी कार्य में संलग्न रहे हैं | कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने प्रश्न किया कि बिना किसी आज्ञा के किए गए भारी पेड़ कटान की प्राथमिक रिपोर्ट आज तक क्यूँ दर्ज नहीं हुई ? और इन पेड़ों को काटने से पहले केन्द्रीय सरकार से आवश्यक कानूनी आज्ञा प्राप्त क्यूँ नहीं की गई ?
बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया कि यह सब लापरवाही प्रदेश की भाजपा की जयराम सारकार द्वारा जान बूझ कर इसलिए की गई है ताकि इस बहाने से इस स्वास्थ्य संस्थान को मंडी में ले जाने का जुगाड़ भिड़ाया जा सके | उन्होने कहा कि यदि जयराम सरकार सुप्रीम कोर्ट में इन पेड़ों की सही जानकारी देती तो कोई कारण नहीं था कि इस इतने बड़े जनोपयोगी स्वास्थ्य संस्थान को यहाँ बिलासपुर के कोठीपुरा में बनाए जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से आज्ञा नहीं मिलती | किन्तु जानबूझ कर इसमें रोड़े अटकाने और इसे अपने गृह क्षेत्र को ले जाने का जुगाड़ भिड़ाया जा रहा है |
बंबर ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि भाजपा नेताओं और इसकी दोनों ही सरकारों ने इस स्वास्थ्य संस्थान के निर्माण में आई सभी प्रकार की बाधाओं को दूर करके अपना चुनावी वादा पूरा नहीं किया और इसका निर्माण रोकने का कोई षड्यंत्र रचा तो भाजपा को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ,जिसका ट्रेलर शीघ्र ही सम्पन्न होने वाले संसदीय चुनाव में भी भाजपा को देखने को मिल जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *