• Sat. Nov 23rd, 2024

प्रथम सांस्कृतिक संध्या होगी नाटी किंग कुलदीप शर्मा के नाम

Byjanadmin

Mar 19, 2019

आगाज- नमन वीरों को रहेगा मुख्य आकर्षण

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संघ्या में नाटी किंग कुलदीप शर्मा मचाएंगे धमाल। यह जानकारी राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के अध्यक्ष एवं उपायुक्त विवेक भाटिया ने दी। उन्होंने बताया कि 20 मार्च को ऐतिहासिक लूहणू मैदान के हाकी ग्राउंड में सांध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत सांय 5 बजे होगी। उन्होंने बताया कि प्रथम सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्राईम टाईम में कार्यक्रम का आगाज- नमन वीरों को – फिट आफ फायर ग्रुप सुन्दरनगर द्वारा प्रस्तुती विशेष आकर्षण से होगा। उन्होंने बताया कि पहाड़ी लोक नृत्यों की श्रृंखला में सिरमौर के चुड़ेश्वर कला मंच द्वारा पारंपरिक प्रस्तुती, जीतू सांख्यान और राखी गौतम अपनी आवाज से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्टार डांस अकादमी बिलासपुर की मनमोहक प्रस्तुतियां प्रथम रात्री को यादगार बनाने के लिए भरपूर प्रयास करेंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले में अपनी लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए व कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा को दिखाने के लिए मंच उपलब्ध करवाने का भरपूर प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि इस श्रृंखला में रमेश कुमार, प्रिेंस म्युजिकल ग्रुप झंडुता, लोक गायक प्रकाश चंद शर्मा, सुरेश शर्मा, आराध्या जोशी, रमेश कुमार बैहरन, प्रत्युष शर्मा, उत्कर्ष शर्मा के अतिरिक्त आशिफ और सुंदर सिंह एंड ग्रुप अपनी प्रस्तुतियां देंगें। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नारकंडा शिमला से रमेश कटोच, सुन्दरनगर से अनिल कुमार, हमीरपुर से हंसराज, और कांगड़ा की लोक गायिका निम्मो चैधरी अपनी स्वर लहरियां बिखेरेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *