जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
-युवाओं को खेलों की तरफ उत्साहित करने के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि युवा वर्ग खेलों की ओर आकर्षित हो सकें। यह बात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के दौरान आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कब्डडी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों तथा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह खुशी की बात है कि हमारे मध्य दो ऐसे कब्डडी के खिलाड़ी भी मौजूद है जो बिलासपुर जिला के खेल हाॅस्टल से निकले हैं और वर्तमान में पुलिस विभाग में अच्छे पद पर कार्यरत है।
उन्होंने उपस्थित लोगों से आहवान किया कि वे खेलों को बढ़ावा देने के लिए अपने बच्चों को खेलों के बारे में भी जागरूक करें। उन्होंने कहा कि खेलों से चहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आज बहुत से ऐसे प्रतिभा के धनी बच्चे भी हैं जिन्होंने पढ़ाई और खेल दोनों में ही नाम कमाया है। उन्होंने खिलाडियों से कहा कि वे खेल को खेल भावना से खेलकर बेहतर खेल का प्रदर्शन करके जिला, प्रदेश तथा देश का नाम आगे बढ़ाएं। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि वे नशे में लिप्त न हों और अपनी ऊर्जा को रचनात्मक गतिविधियों में लगाएं ताकि स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण संभव बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कब्डडी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग की 8 टीमें सोलन, मंडी, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड, साई ट्रैनिंग सैंटर बिलासपुर, स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और तथा महिला वर्ग में साई ट्रैनिंग सैटर धर्मशाला, नम्होल, सोलन, मंडी, हमीरपुर और स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर की टीमें भाग ले रही हैं।
इस मौके पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अजय ठाकुर, संजीव कुमार, राकेश कुमार, रवि शर्मा, विषाल भारद्वाज, रंजीता, कविता ठाकुर, पूजा कुमारी, प्रियंका नेगी, रितु नेगी, निधी शर्मा के अतिरिक्त जिला खेल अधिकारी श्याम लाल कौंडल, अघ्यक्ष हिमाचल कब्डडी संध राज कुमार, महासचिव रतन लाल ठाकुर, तकनीकी अघ्यक्ष( अन्तर्राष्ट्रीय रैफ्री कृष्ण लाल, उपाध्यक्ष जिला बिलासपुर कुबेर ठाकुर, जगदेव मैहता, महा सचिव बिलासपुर विजय पाल चंदेल उपस्थि रहे। कब्डडी का शुभारंभ मैच महिला वर्ग में हमीरपुर और स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें स्टेट हाॅस्टल बिलासपुर विजेता रहा।