कहा, कांग्रेस 70 साल से करती रही धर्म व क्षेत्र को लेकर राजनीति
जनवक्ता ब्यूरो, हमीरपुर
बुधवार को भाजपा मंडल हमीरपुर द्वारा त्रिदेव सम्मेलन का आयोजन किया गया। विधायक नरेंद्र ठाकुर के अलावा भाजपा सदर मंडल , बूथ प्रभारी , पन्ना प्रमुख , बूथ पालक, मोर्चों व प्रकोष्ठों के प्रमुख ने सम्मेलन मे भाग लिया । अनुराग ठाकुर का स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में महिलायें मौजूद रही। युवाओं की टीम ने अनुराग ठाकुर का फ़ूल मालाएँ पहना कर स्वागत किया ।सम्मेलन में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने चुनावों के लिए कार्यकत्र्ताओं को जरूरी टिप्स देते हुए फील्ड में डट जाने का आह्वन किया। उन्होंने कहा कि देश को ताकतवर बनाने के लिए राष्ट्रवाद के नाम पर भाजपा प्रत्याशियों के हक में मतदान करें। बतौर मुख्यातिथि शिरक्त करने आए सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा चुनावों के लिए डट जाने की अपील की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है, कार्यकर्ता गर्मजोशी के साथ भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं। उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का जिक्त्र करते हुए कहा कि केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में चौमुखी विकास किया है। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल उपलब्धियों से भरा रहा है। कांग्रेस सरकार जो 70 साल में विकास नहीं करवा पाई नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री के तौर पर पांच साल में वह विकास के कार्य करवाए हैं जो एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में मेडिकल कालेज, बिलासपुर के लिए हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज, देहरा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र ठाकुर ने त्रिदेव सम्मेलन को संबोधित करते हए कहा कि अनुराग ठाकुर लोकसभा चुनावों में लगातार चौथी बार जीतकर इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर हमीरपुर से भाजपा को अभूतपूर्व बढ़त दिलाई जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार की उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया ।
