बिलासपुर से रामलाल ठाकुर ,बंबर ठाकुर और राजेश धर्माणी मेसे किसी एक को पार्टी टिकट दिये जाने की मांग
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला कांग्रेस पार्टी कार्यालय राजीव भवन में जिला कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तृप्ता ठाकुर महासचिव अवदेश और शहरी महिला कांग्रेस प्रधान प्रीति भाटिया के नेत्रत्व में कांग्रेस पार्टी हाईकमान से आग्रह किया कि बिलासपुर से संबन्धित दो बार भाजपा के राज्य अध्यक्ष और तीन बार हमीरपुर संसदीय सीट पर सांसद रह चुके तथा अपने अंतिम संसदीय कार्यकाल में कथित संसद में प्रश्न पूछने के लिए धन लेने के मामले में संसद से निकाले गए सुरेश चंदेल को किसी भी सूरत में हमीरपुर संसदीय सीट से पार्टी का उम्मीदवार न बनाया जाये | इन सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का तर्क था कि वर्ष 2014 में विधान सभा चुनाव में सुरेश चंदेल ने भाजपा के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार के विरुद्ध चुनाव लड़ा था और उस समय सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने न केवल सुरेश चंदेल का डट कर विरोध ही किया बल्कि उस सीडी को भी गाँव गाँव में प्रत्येक घर तक प्रचारित किया जिस में उन पर लगे आरोपों के प्रमाण स्पष्ट दिखाये गए थे और अब वे उसी व्यक्ति के समर्थन में उन्हे कांग्रेस उम्मीदवार बनाए जाने पर किस मुंह से उनके पक्ष में प्रचार करके लोगों से वोट मांग पाएंगे ? इन सभी कांग्रेस नेताओं का कहना था कि यदि यहाँ विरोधपक्षीय नेता मुकेश अग्निहोत्री चुनाव लड़ने को प्रस्तुत न हों तो बिलासपुर जिला के वरिष्ठ नेताओं – रामलाल ठाकुर , बंबर ठाकुर और राजेश धर्माणी मेसे किसी एक को हमीरपुर क्षेत्र से पार्टी टिकट दिया जाये ,जिसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एक जुट होकर मैदान में उतरेंगे ,जबकि सुरेश चंदेल जिसने पिछले चुनाव में कांग्रेस की नीतियों का डट कर विरोध किया था , का समर्थन कर पाना उनके लिए पूरी तरह से असंभव होगा |