• Sat. Nov 23rd, 2024

सुरेश चंदेल को कांग्रेस पार्टी का टिकट ना दिया जाए

Byjanadmin

Mar 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
समोह झडुता चौक पर मधु चंदेल की अध्यक्षता में कांग्रेस के असंख्य कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि सुरेश चंदेल को कांग्रेस पार्टी का टिकट ना दिया जाए क्योंकि सुरेश चंदेल भ्रष्टाचार में लिप्त है । भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोपों के मद्देनजर देखते हुए सुरेश चंदेल को दरकिनार कर दिया है । इन कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमीरपुर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही को टिकट दिया जाए जिन्होंने पार्टी की दिन रात सेवा की हो अगर कांग्रेस पार्टी सुरेश चंदेल को पार्टी में लेती है टिकट देती है तो कांग्रेसी कार्यकर्ता इनके साथ नहीं चलेंगे और सभी कार्यकर्ता झंडूत्ता चुनाव क्षेत्र के पार्टी से पद से इस्तीफा दे देंगे । मधु चदेंल वे कहा कि जो कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही हैं उनको पार्टी में नहीं लिया जा रहा है । बाबा हरदीप सिंह इंटक अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश को पार्टी ने अभी तक नहीं लिया है। इस अवसर परकैप्टन दिलीप सिंह सूबेदार बलदेव शर्मा सुखदेव बीडीसी गेंहडवी जगदीश सिंह वार्ड सदस्य गेहडवी राजेंद्र कुमार सीमा देवी सुशील चंदेल ममता देवी देवेंद्र चंदेल मीना देवी हेमराज बीना देवी पुष्पा चंदेल निर्मला देवी शालिग्राम शक्ति सिंह जितेंद्र कुमार बासु तथा झंडूत्ता के सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *