• Sat. Nov 23rd, 2024

पुलिस ने नशा बेचने वालों के खिलाफ कसा शिकंजा

Byjanadmin

Mar 26, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भराड़ी पुलिस ने नशे के विरुद्ध छेड़े अभियान के अंतर्गत चिट्टे का एक आरोपी पकड़ा । पुलिस के एक विशेष दल ने शाम सात बजे के करीब बाड़ा दा घाट में 5.52 ग्राम चिट्टे के साथ उक्त लड़के को पकड़ा ,जो कि खुद को भराड़ी का स्थानीय निवासी बता रहा है। लड़के की उम्र लगभग 22 वर्ष के करीब बताई जा रही है। घुमारवीं डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि पिछले काफी दिनों से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि भराड़ी क्षेत्र में नशे की वारदातें काफी दिनों से गति पकड़ रही है अतः एक विशेष अभियान के तहत पुलिस के एक विशेष दल ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ,उक्त गिरोह के एक अभियुक्त को चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया है व उक्त लड़के का मेडिकल करवा के उसको अदालत में पेश किया जाएगा। डीएसपी राजेंद्र जसवाल ने इस मामले की पुष्टि की है व उन्होंने बताया कि नशे के खिलाफ छेड़ी इस मुहिम को जारी रखा जाएगा व युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवाभ को खत्म करने का पुलिस द्वारा जनता के सहयोग से अभियान को जारी रखा जाएगा। इस विशेष दल में सुरक्षा शाखा के हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार की अगवाई में कांस्टेबल प्रदीप कुमार , कांस्टेबल राजेश कुमार , कॉन्स्टेबल राकेश कुमार थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *