जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
कार्य करने के लिए मानसिक तौर पर तैयार होने की आवश्यकता है, क्योंकि अगर कोई भी व्यक्ति अपनी फील्ड में लग्न से काम करता है तो उसे आगे बढ़ने से कोई भी नहीं रोक सकता। यह बात उपायुक्त विवेक भाटिया ने बिलासपुर आईटीआई में आयोजित 14वीं औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों की जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में अनुशासन और शारीरिक विकास होता है तथा खेलों से ही वास्तविक धैर्य देखने को मिलता हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है अपनी प्रतिभा का सही उपयोग करने की। उन्होंने आईटीआई प्रशिक्षुओं को कड़ी मेहनत करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और मानसिक अनुशासन से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य आईटीआई बरठीं केसी चड्डा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता की विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में जिला बिलासपुर की 16 सरकारी और निजी आईटीआई के 364 छात्र खिलाडियों जिसमें 117 महिला तथा 247 पुरूष खिलाडियों ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में वुशु ,एथलेटिक्स, वास्किटवाल, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों में एकलगान, समूहगान, लोकनृत्य और भाषण प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।
मुख्यातिथि द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता रहने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य आईटीआई बिलासपुर अजेश कुमार, घुमारवीं अंशुल भारद्वाज, स्वारघाट बृजलाल, महिला आईटीआई प्रधानाचार्य कालीदास सहित निजी आईटीआई के प्रधानाचार्य भी उपस्थित रहे।