• Fri. Nov 22nd, 2024

जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हुए दो मैच

Byjanadmin

Mar 31, 2019

बिलासपुर की दोनो टीमों ने अपने विरोधियों को धूल चटाकर फाइनल में किया प्रवेश

जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के लुहणु क्रिकेट मैदान में चल रही जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। जिसमें बिलासपुर नगर से संबंध रखने वाली दोनो टीमों ने अपने विरोधियों को धूल चटाकर फाइनल में जगह पक्की की। प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो अप्रैल को खेला जाएगा। यह जानकारी देते हुए कैब प्रतिनिधि मनोहर ठाकुर ने बताया कि रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बिलासपुर ब्लास्टर और बूम शिवा के मध्य खेला गया। बीस ओवरों के इस मैच में बिलासपुर ब्लास्टर ने 6 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जिसमें अभय ने 32, जावेद 30, बिलाल ने 21 रनों का योगदान दिया। बूम शिवा की ओर से नीरज ने तीन विकेट चटकाए जबकि मनीष और मनु ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बूम शिवा ने बीस ओवरों में 8 विकेट खोकर पर 91 रन पर बनाए। जिसमें सचिन ने 26 व सुभाष ने 12 रन बनाए। बिलासपुर ब्लास्टर की ओर से रमन गागट ने एक, विनेंद्र डोगरा ने दो और नीतिश ने दो, रोहित ने एक विकेट हासिल की। रमन गागट को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। जबकि शाम के सत्र में दूसरा सैमीफाईनल मैच एमसीसी इलेवन और प्रिंस इलेवन बिलासपुर के मध्य खेला गया। एमसीसी पहले बल्लेबाजी करते हुए बीस ओवरों में 8 विकेट पर 131 रन बनाए। जिसमें कुलदीप ने 31, राहुल ने 33, रिंकु ने 15 रन बनाए। प्रिंस इलेवन की ओर से आर्यव्रत ने दो, मनोज ने 3, विकेट हासिल किए। प्रिंस इलेवन ने लक्ष्य को 17.4 ओवरों में चार विकेट गंवा कर पूरा किया। प्रिंस इलेवन की ओर से आर्यव्रत ने 60 रन और अखिलेश जस्सल ने 50 रन बनाए। अर्नव ने दो जगत ने एक और कुलदीप ने एक विकेट हासिल किया। मनोहर ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच दो अप्रैल को बिलासपुर ब्लास्टर और प्रिंस इलेवन के मध्य खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *