दिल्ली कार्यालय में हुई बैठक में हुए कई अहम निर्णय
राजनीतिक दल घोषणा पत्रों में पत्रकारों के मुददों को करे शामिल-अग्रवाल
जनवक्ता ब्यूरो, बददी
नेशनल यूनियन आफ जनर्लिस्टस (एनयूजे) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के जतंर मंतर स्थित मुख्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रजानंद चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें कई निर्णय लिए गए। सर्वप्रथम संगठन की कैशियर सीमा किरण ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। उसके बाद महामंत्री शिव कुमार अग्रवाल ने एनयूजे की गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डाला और राजनीतिक दलों से अपने घोषणा पत्रों में पत्रकारों के मुददों को शामिल करने की बात उठाई। लगभग एक दशक से निष्क्रिय चल रही हिमाचल प्रदेश इकाई को कार्यकारिणी ने भंग कर दिया और उसके बाद राज्य के वरिष्ठ पत्रकार रणेश राणा को हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जनर्लिस्ट की कमान सौंप दी। राष्ट्रीय महासचिव शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि हिमाचल इकाई ने करीब एक दशक से न तो अपने सदस्यों की सूची बार बार स्मरण करवाने के बाद मु यालय को भेजी और न ही 2006 के बाद चुनाव करवाए जो कि संविधान के विपरीत है और न ही इसके प्रमुख पदाधिकारियों ने किसी भी बैठक में शिरकत की । इस कारण से 16 नवंबर 2018 को हिमाचल में हुए चुनावों को वैध करार देते हुए रणेश राणा को हिमाचल प्रांत का अध्यक्ष मनोनीत किया और बाकायदा उनको लैटर पैड पर आधिकारिक पत्र भी कार्यकारिणी ने लिखित तौर पर जारी किया। अग्रवाल ने हिमाचल प्रदेश यूनियन आफ जनर्लिस्टस के नवनियुक्त अध्यक्ष राणा व उनकी टीम को आदेश दिए कि जल्द से जल्द हिमाचल के तमाम सदस्यों की सूची दिल्ली स्थित कार्यालय को भेजें और अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करें। इसके अलावा लंबे समय से हिमाचल प्रदेश की सदस्यता राशि भी किसी ने जमा नहीं करवाई थी जिसके कारण पुराने संगठन को चलाने का कोई औचित्य नहीं बचा था। इस पर नवनियुक्त राज्याध्यक्ष एचपीयूजे रणेश राणा ने कहा कि संगठन की तरफ से भी आदेश होंगे उसका पूरा पालन किया जाएगा। नेशनल कार्यालय की समस्त देनदारियां व सदस्यता कोटा मनी समय समय पर प्रदान की जाएगी और हर चीज में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी। प्रदेश प्रवक्ता हिमाचल एचपीयूजे सुरेंद्र अत्री ने राष्ट्रीय टीम को बताया कि हमने चार जिलों में संगठन का कार्य पूरा कर लिया है और 15 अगस्त तक समस्त 12 जिलो में सदस्यता अभियान पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान जो भी पत्रकार बंधु सदस्य बनेंगे उनका बाकायदा पूर्ण रिकार्ड बनाकर दिल्ली कार्यालय को सुपुर्द किया जाएगा। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि शीघ्र ही हिमाचल प्रदेश का दौरा करके वहां एनयूजे स मेलन का आयोजन किया जाएगा क्योंकि यह इकाई लंबे समय से निष्क्रिया चल रही है और अब यहां पर नए सदस्यों के पदाधिकारी बनने से नए रक्त का संचार हुआ है। उन्होने निर्देश दिए कि हमने अपने सब मतभेद भुलाकर सबको साथ लेकर चलना है और पत्रकार जगत की भलाई ही हमारा अंतिम व पहला काम होना चाहिए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रज्ञानंद चौधरी, महामंत्री शिव कुमार अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रास बिहारी, रतन कुमार, प्रसन्ना, सीमा किरन, अशोक कुमार किंकर, शिवा कुमार महाराष्ट्र, ज मू कश्मीर के अध्यक्ष सैयद जुनैद, हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष रणेश राणा, प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र अत्री, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजन नेगी व अनिल कुमार सहित दो दर्जन से ज्यादा राष्ट्रीय सदस्य उपस्थित थे।