नेता प्रतिपक्ष के बयान केवल उनके बड़बोलेपन के प्रतीक
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शशिदत्त ने कहा कि असंतोष मुख्यमंत्री के घर नहीं बल्कि कांग्रेस के अन्दर है जिन्हें चुनाव लड़वाने के लिये बलि का बकरा तक नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नेता प्रतिपक्ष के बयान केवल उनके बड़बोलेपन के प्रतीक है। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लोकप्रियता और भाजपा सांसद द्वारा किये गये विकासकार्यों से घबराये कांग्रेस नेता अपना कैरियर बरबाद होने से इस कदर डर गये है कि वह चुनाव लड़ने के लिये एक दूसरे के नाम प्रस्तावित कर रहे है। भाजपा नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मण्डी की चिन्ता छोड़ दे वहा भाजपा ने वर्ष 2014 मे भी कांग्रेस की सत्ता के दौरान उन्हे पटखनी दी थी और अब तो हालात इस कदर खराब है कि उपर से गले मिल रहे नेता एक दूसरे की पीठ मे खंजर घोपने के लिये पूर्ण रूप से तैयार बैठे है। भाजपा नेता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष भाजपा पर कोई आरोप लगाने से पूर्व अपने गिरेबान मे झाक कर देखें यह कांग्रेस ही थी जिसके शासनकाल मे प्रदेश कर्जे मे डूबा । उन्होंने कहा कि उनके ही मंत्रित्व काल में प्रदेश औद्योगिक विकास मे पहले स्थान से पिछड़कर 17 वें स्थान मे पहंुच गया था। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस नेता इस बात से परेशान है कि प्रदेश से खनन माफिया समाप्त हो गया है। वह इस बात से भी परेशान है कि कांग्रेस के शासनकाल में सरक्षण प्राप्त चिट्टा माफिया पर पुलिस प्रशासन जबरदस्त कार्यवाही कर रही है। इसी तरह अपराध और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होने से और प्रदेश मे चौकीदारों के सज़ग होने से अब चोर भयभीत है। नेता प्रतिपक्ष को अब समझ लेना चाहिये कि चौकीदार अब प्रदेश को लूटने का खेल हरगिज नहीं होने देंगे जो कांग्रेस सरकार के दौरान खुले तौर पर खेला जा रहा था।