जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षी (पुरूष, महिला एंव चालक) की भर्ती हेतु आॅनलाईन आवेदन करने के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस आरक्षी की भर्ती हेतु आवेदन के लिए प्रार्थी के पास अपना एक स्थाई ई-मेल आई.डी. और मोबाइल नम्बर होना अनिवार्य है। उन्होने बताया कि पंजीकरण के समय जो ईमेल आईडी. व यूजर आईडी. और पासवर्ड आएगा उसी ईमेल आईडी. पर प्रार्थी सारी भर्ती प्रक्रिया के दौरान अपना विवरण जान सकता है।
उन्होनें बताया कि पंजीकरण के समय प्रार्थी के द्वारा अंकित किया गया जिला व तहसील प्रार्थी द्वारा बदला नहीं जा सकता। अतः वह अपनेे हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र पर दर्शाए गए पते के अनुसार ही आॅन लाईन करते समय अपना विवरण भरें। उन्होने बताया कि पंजीकरण के समय अंकित किया गया जिला व तहसील, प्रार्थी अपने स्थाई पते में एंव हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र में एक बार पंजीकृत होने के बाद बदल नहीं सकता।
उन्होने बताया कि यदि हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र का नम्बर एक बार पंजीकरण करते समय अंकित कर दिया हो तो प्रार्थी उसको दूसरी बार पंजीकृत करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, अतः पंजीकृत होने से पहले आवेदक यह सुनिश्चित करें कि जिस जिले से वह आवेदन कर रहा है वह उस जिले का स्थाई निवासी है व उसके हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र में वही पता व जिला दर्शया गया है।
उन्होने बताया कि आवेदन में फोटो व हस्ताक्षर का नमूना जे.पी.जी. में होना चाहिए जबकि अन्य किसी कागज को अपलोड करने के लिए पी.डी.एफ. फार्मेट निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि फाईल का साइज 120 केबी., फोटो का साईज 50 केबी. तथा हस्ताक्षर का साईज 20 केबी. से अधिक नहीं होना चाहिए।
उन्होने बताया कि आवेदन के उपरांत आवेदक को प्राप्त आवेदन पत्र को ग्रांउड टैस्ट, लिखित परीक्षा व व्यक्तिगत साक्षात्कार तीनों अवसरों पर रोल नम्बर के साथ दिखाना होगा। अतः प्रार्थी यह सुनिश्चित करें कि आवेदन प्रपत्र प्राप्ति की प्रतिलिपि की उपरोक्त तीनों अवसरों पर उसके पास उपलब्ध रहे।
उन्होने बताया कि आवेदन कर्ता फार्म भरते समय हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र, आईआरडीपी., होमगार्ड प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया कि चालक के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को सभी दस्तावेजो के साथ अपना भारी वाहन का ड्राईविंग लाईसेंस भी अपलोड करना होगा।
उन्होनें जानकारी देेते हुए बताया कि सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए प्रोसैसिंग फीस 140 रूपए के अतिरिक्त एप्लीकेबल चार्जिस तथा अन्य वर्ग (एससी., एसटी., ओबीसी., तथा आईआरडीपी.) के लिए प्रोसैसिंग फीस केवल 35 रूपए और एप्लीकेबल चार्जिस होगी।
उन्होनें बताया कि यदि आवेदक को फार्म भरते समय कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह अपने जिला पुलिस के कार्यालय में उस समस्या का निदान करने के लिए सम्पर्क कर सकतें है।