जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बंबर ठाकुर ने जिला कांग्रेस कमेटी ने
पदाधिकारियों को कार्यभार सौंप दिया है। जिसकी प्रथम सूची जारी की जा रही है। यह जानकारी देते हुए डीसीसी प्रवक्ता संतोष वर्मा ने बताया कि इसी कड़ी में तृप्ता ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष को जिला महिला कांग्रेस, राजेश शर्मा उपाध्यक्ष को प्रभारी हरनोड़ा पंचायत, बरमाणा, निचली भटेड़, कंदरौर, औहर, बकरोआ, अमरपुर, नईम मोहम्मद उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लाक झंडूता व शहर, अजय चंदेल शहरी कांग्रेस(11 वार्ड), तेजस्वी शर्मा उपाध्यक्ष श्री नयना देवी जी ब्लाक जुखाला, रामशरण ठाकुर उपाध्यक्ष श्री नयना देवी जी स्वारघाट व जुखाला, बशीर दीन उपाध्यक्ष को सदर चुनाव क्षेत्र अल्पसंख्यक कांग्रेस, सरपाल सिंह ठाकुर श्री नयना देवी जी चुनाव क्षेत्र, महासचिव गोपाल शर्मा कार्यालय एवं प्रशासक, महासचिव अब्दुल रहमान सेवानिवृत सहायक अभियंता को कंदरौर, रोहिण, कुहमंझवाड़ व ननांवा पंचायतों का कार्यभार देखेंगे। अब्दुल रहमान शहरी अल्प संख्यक कांग्रेस का कार्यभार भी देखेंगे। महासचिव बाबू राम को सदर क्षेत्र एसीएसटी कांग्रेस का कार्यभार, पवन चंदेल महासचिव को हरलोग भलस्वाए, तल्याणा, जितेंद्र वासु महासचिव को झंडूता चुनाव क्षेत्र, सलेंद्र भड़ोल उपाध्यक्ष को सदर चुनाव क्षेत्र जीपी मारकंड, देवली, धारटटोह, धौणकोठी, बंदला व नौणी, प्रेम लाल धीमान महासचिव को एसीएसटी कांग्रेस सदर तथा नीचली भटेड़ पंचायत, रतिराम शर्मा सचिव को जीपी चलैहली, हवाण व हरलोग, सोहन सिंह सचिव को जीपी हवाण, कुहमंझवाड़ व चलैहली, अमींचद सचिव को जीपी चलैहली, हरलोग, हवाण व रोहिण, सतीश शर्मा सचिव को जीपी बकरोआ, जीपी औहर, अमरपुर व कंदरौर, राम चंद शर्मा झंडूता चुनाव क्षेत्र, राजेंद्र जरोड़ा सचिव को घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गई।
हर महीने दिए गए कार्यभार की सौंपेंगे रिपोर्ट : सन्तोष वर्मा
संतोष वर्मा ने बताया कि सभी पदाधिकारियों को जो भी कार्यभार सौंपा गया है वह तुरंत प्रभाव से लागू होगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कार्य करेंगे और इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय में हर माह प्रस्तुत की जाएगी। ताकि बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा सके।