जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अतिरिक्त केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराए गए विकास कार्यों का भय बताते हुए राहुल गांधी द्वारा फैलाए गए भ्रम व असत्य के जाल की सच्चााई सामने आने की बात कही है।
ठाकुर ने कहा”पिछले पाँच वर्षों में देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुँचा है और मोदी जी की विकास की गंगा ने क्षेत्रवाद व जातिवाद से ऊपर उठ कर सभी समाजिक वर्गों को एक समान रूप से सिंचित किया है।वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ही संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा की जिसके परिणाम स्वरुप उन्हें अपनी परम्परागत सीट के अलावा केरल के वायनाड से चुनाव लड़ने पर मजबूर होना पड़ा।अमेठी की जनता में राहुल गांधी को लेकर भयंकर आक्रोश है और आगामी चुनावों में अमेठी से अपनी हार निश्चित देखकर राहुल को दक्षिण का रूख करना पड़ा।मोदी के भय से जिस तरह आतंकी अपना गढ़ छोड़ने पर मजबूर हुए उसी तरह राहुल गांधी को भी अपना नया ठिकाना ढूंढ़ना पड़ा” उन्होंने कहा कि राहुल कहीं से भी चुनाव लड़ें मगर किसी भी सीट से चुनाव नहीं जीतेंगे ।इस मौके पर झंडूता के विधयाक जीत राम कटवाल,अध्यक्ष राकेश गौतम,सुभाष मिन्हास ,दिनेश चंदेल,मनोज कुमार,पंकज शर्मा,राकेश ठाकुर,महेश सिपहिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।