• Mon. Nov 25th, 2024

इस बार बिलासपुर जिला के शराब के ठेके 59 करोड़ में बिके

Byjanadmin

Apr 1, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
जिला में वर्ष 2019-20 के लिए अंग्रेजी व देशी शराब की खुदरा दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार बिलासपुर जिला के शराब के ठेके 59 करोड़ 73 लाख सात हजार में बिके हैं। राजस्व जिला बिलासपुर के तहत कुल 34 यूनिटों में 20 यूनिटें नवीनीकरण व लॉटरी की प्रक्रिया से अलॉट हुई है। हालांकि शेष 14 यूनिटों को कोई लेने को तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद इन यूनिटों को शिमला हैडक्वार्टर में नेगोशेसन प्रक्रिया के बाद आबंटित कर दिया है। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बिलासपुर जीत सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 27 व 28 मार्च को वर्ष 2019-20 के शराब की खुदरा दुकानों की नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी हुई व 29 मार्च को लाटरी प्रणाली के माध्यम से ठेकों का आबंटन किया गया। यह सारी प्रक्रिया जिला परिषद भवन बिलासपुर में सपंन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान जिला की 14 यूनिटों को कोई लेने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद 30 मार्च को शिमला हैडक्वार्टर में कमिश्नर एक्साइज की अध्यक्षता में कमेटी ने नेगोशेसन प्रक्रिया के बाद इनकी अलॉटमेंट कर दी गई है। सोलन, शिमला, सिरमौर, बद्दी, हमीरपुर, किन्नौर व बिलासपुर राजस्व जिला के चली यह प्रक्रिया पूरी रात चली। तड़के सुबह तीन बजे यह नेगोशेसन प्रक्रिया संपन्न हुई। सभी 14 यूनिटों को नई फार्मों को अलॉट किया गया है। बताया जा रहा है कि इन 14 यूनिट के महंगे होने के चलते कोई भी इनको लेने में रुचि नहीं दिखा रहा था। बहरहाल शिमला में सारी प्रक्रिया के पूरा होते ही वर्ष 2019-20 के लिए जिला की 34 यूनिटों को 59 करोड़ 73 लाख सात हजार रुपए में अलॉट किया गया है। हालांकि पिछले बिलासपुर की यह यूनिटें 62 करोड़ 12 लाख 90 हजार रुपए में बिकी थी। इसके चलते इस बार आबकारी विभाग को करीब पौने तीन करोड़ रुपए का घाटा जरूर हुआ है। गौरतलब है कि इस बार आचार संहिता के चलते शराब की दुकानों के आबंटन की प्रक्रिया देरी से हुई है। चुनाव आयोग से अनुमति मिलने के उपरांत एक सप्ताह के भीतर इस प्रक्रिया को अंजाम दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *