धूम धाम से निकली जलेब
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर हुए शामिल
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मण्डी लघु शिवरात्रि के नाम से प्रसिद्ध मण्डी ज़िला का राज्यस्तरीय जोगिंद्रनगर मेला सोमवार को पूरे हर्षोल्लास से शुरु हुआ। इस मौके उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर पारम्परिक ‘जलेब’ में शामिल हुए। जलेब पुराना मेला मैदान से शुरू होकर मेला स्थल पहुंची। इस दौरान देवआस्था से प्रेरित सैंकड़ों लोग देव ध्वनियों पर झूमते हुए देवताओं के आशीर्वाद से निहाल हुए। इस मौके मेले का विधिवत शुभारम्भ करते हुए ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर मेला हमारी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक परम्पराओं से जुड़ा है। उन्होंने सभी को मेले की शुभकामनाएं देते हुए अपनी धरोहर और स्मृद्ध परम्पराओं को सहेजने और बढ़ावा देने के लिये योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मेले हमारे जीवन में उल्लास और उमंग का संचार करते हैं।विविधता में एकता के प्रतीक मेले और उत्सवों के आयोजन से हमारी संस्कृृति को संजोने और सहेजने को बल मिलता है, साथ ही साथ नई पीढ़ी को हमारी स्मृद्ध एवं परम्पराओं का भी ज्ञान होता है। इस अवसर पर एसडीएम अमित मेहरा नए उपायुक्त का स्वागत करते हुए पांच दिवसीय मेले की प्रस्तावित गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौक आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में आस्था महिला मंडल को पहले, जलपेहड़ दूसरे और बनायी महिला मंडल तीसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर मेला समिति और नगर परिषद के पदाधिकारी देवलू व कारदार, विभिन्न विभागों के आधिकारी और जोगिंद्र नगर क्षेत्र के सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।