जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़न दस्तों द्वारा प्रदेश भर में की गई संयुक्त नाकेबन्दी के दौरान आज 22395.628 लीटर शराब, बीयर तथा लाहण इत्यादि के अतिरिक्त 2 किलोग्राम चरस पकड़ी गई।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस के पास आज 4270 लाईसेंस प्राप्त हथियार जमा हुए और अब तक पुलिस के पास 70250 हथियार जमा हो चुके हैं। इसके अतिरिक्त असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 15 व्यक्तियों की पहचान की गई जबकि 12 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए।
प्रवक्ता ने बताया कि उनके कार्यालय में आज आम जनता से कुल 6 जबकि जिलों में 3 शिकायतें प्राप्त हुई। राज्य व जिलों को मिलाकर कुल 193 शिकायतों में से 106 शिकायतंे निपटा दी गई हैं और 87 शिकायतें लम्बित हैं जो कार्रवाई की प्रक्रिया में हैं।