बिलासपुर में भाजयुमो के सदर मंडल के सम्मेलन को किया संबोधित
बिलासपुर में अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत करते युवा
मंच से विशाल जनसमूह का हाथ हिला कर अभिवादन करते अनुराग ठाकुर व अन्य नेता
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
हमीरपुर सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस और पाकिस्तान के 700 से ज़्यादा फ़ेसबुक पेज को फ़ेसबुक द्वारा सस्पेंड किए जाने की घटना को कांग्रेस और पाकिस्तान द्वारा आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए एक ही राह पर चलने की बात कहते हुए इनकी सच्चाई सामने आने की बात कही है। ठाकुर बिलासपुर में भाजयुमो के सदर मंडल के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । इससे पहले बिलासपुर आने पर युवाओं ने अनुराग ठाकुर का भव्य स्वागत किया । सदर के विधायक सुभाष ठाकुर ने भी अपने संबोधन में पिछले डेढ़ वर्श में बिलासपुर सदर में हुए कार्यों की चर्चा की और आहवान किया कि इस बार जीत का चौका लगाने में सहयोग करें तो और भी कई कार्य आरंभ होंगे। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए कांग्रेस और पाकिस्तान के 700 से भी ज़्यादा फ़ेसबुक पेजों को फेसबुक ने सस्पेंड कर दिया है।एक ही दिन में कांग्रेस और पाकिस्तान दोनों के खिलाफ फ़ेसबुक की कार्यवाही दिखाती है कि देश की चेतना और संप्रभुता पर हमला करके देश को अस्थिर करने का इनका मक़सद और राह एक ही है” आगे बोलते हुए ठाकुर ने कहा” चुनावों को प्रभावित करने, झूठ फैलाने और लोगों को गुमराह करने के लिए पहली बार किसी सोशल नेटवर्किंग साइट ने इतनी बड़ी कार्यवाही की और और ये कार्यवाही देश की सबसे पुराने राजनैतिक पार्टी के ख़िलाफ़ हुई है।देश ही नहीं दुनिया भी जान चुकी है कि कांग्रेस पार्टी सत्ता के लालच में किसी भी हद तक गिर सकती है।ये पहला वाक़या नहीं जब कांग्रेस पार्टी झूठ फ़रेब के ज़रिए जातीय हिंसा और फैला कर सत्ता पर क़ाबिज़ होने का प्रयास करते रंगे हाथ पकड़ी गई हो।पूर्व में डेटा लीक और आक्रामक,फर्जी खबरों के लिए कुख्यात कम्पनी कैम्ब्रिज एनालिटिका के माध्यम से कांग्रेस ने लोगों में भ्रम फैला देश के कई चुनावों को प्रभावित कर चुकी है।कैंब्रिज एनालिटिका के अधिकारी क्रिस्टोफर वाइली ने कांग्रेस को अपना क्लाइंट बताया था।अब एक बार फिर चुनावों को पास देखकर कांग्रेस पार्टी छल प्रपंच के हर हथकंडे अपना कर सत्ता पर क़ाबिज़ होने का प्रयास कर रही है मगर फ़ेसबुक की इतनी बढ़ी कार्यवाही से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है” काय्रक्रम में जिला भाजपा प्रधान राकेश गौतम, सदर मंडल के प्रधान कुलदीप ठाकुर, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष आशीष ढिल्लों सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे।