जनवक्ता ब्यूरो, शिमला
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने के लिए नारीशक्ति का महत्वूपर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि किसी भी सफल लोकतंत्र में मातृशक्ति की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है, ऐसे में कोई भी चुनाव उनके आशीर्वाद एवं समर्थन के बिना नहीं जीता जा सकता। मुख्यमंत्री ने यह बात जिला शिमला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जुन्गा में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा कसुम्पटी मंडल द्वारा आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्हांने कहा कि देश के नए मतदाताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साह है और हर्ष की बात है कि मतदाता मजबूत नेतृत्व को चुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बात से सभी भलीभांति परिचित हैं कि मजबूत नेतृत्व केवल श्री नरेंद्र मोदी ही हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में देश की छवि बदली है। आज भारत को विश्व की एक प्रमुख शक्ति के रूप में पहचान मिली है तथा बीते 5 सालों में भारत का चहुंमुखी विकास हुआ हैं। उन्हांने कहा कि श्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में विश्व के मानचित्र पर देश विश्व शक्ति के रूप उभरा है तथा श्री मोदी को विश्व नेता के रूप में जाना जाता है। उन्होंने कहा कि विपक्ष की राजनीतिक पार्टियां देश को आगे बढ़ाने नहीं बल्कि श्री मोदी को रोकने का प्रयास कर रही हैं, परन्तु जनता उनकी ओच्छी राजनीति के झांसे में नहीं आने वाली है। उन्हांने कहा कि देशवासियों के आशीर्वाद एवं समर्थन से श्री मोदी फिर से देश प्रधानमंत्री बनेंगे और भारत को विकास की राह पर आगे ले जाने में निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी समर्थन मिला था तथा उन्हें विश्वास है कि अब उस से भी अधिक बढ़त इस विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी को मिलेगी। उन्हांने स्थानीय जनता से आग्रह करते हुए कहा कि शिमला संसदीय क्षेत्र के युवा प्रत्याशी सुरेश कश्यप को ऐतिहासिक जीत दिलाएं इसका तोहफा क्षेत्र को अवश्य दिया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश कश्यप व अन्य उपस्थित रहे।