• Mon. Nov 25th, 2024

पुलिस भर्ती के लिए युवा 30 अप्रैल तक आनलाइन करें आवेदन – अशोक कुमार

Byjanadmin

Apr 2, 2019


जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला बिलासपुर में कुल 59 पद कांस्टेबल के जिसमें 40 पुरूष, 7 चालक और 12 महिला कांस्टेबलों के पद भरें जाएंगंे। उन्होने बताया कि पुलिस भर्ती के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस की वेबसाइट पर 30 अप्रैल तक आवेदन कर सकते है। उन्होनें बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता जमा दो रखी गई है। उन्होने बताया कि सामान्य वर्ग के आवेदनकर्ताओं के लिए 140 रूपए के अतिरिक्त एप्लीकेबल चार्जिस तथा अन्य वर्ग (एससी., एसटी., ओबीसी., तथा आईआरडीपी.) के लिए 35 रूपए और एप्लीकेबल चार्जिस होगी। उन्होने बताया कि हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र का नम्बर एक बार पंजीकरण करते समय अंकित कर दिया हो तो प्रार्थी उसको दूसरी बार पंजीकृत करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता, अतः पंजीकृत होने से पहले आवेदक यह सुनिश्चित करें कि जिस जिले से वह आवेदन कर रहा है वह उस जिले का स्थाई निवासी है व उसके हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र में वही पता व जिला दर्शाया गया हो। उन्होने बताया कि आवेदन कर्ता फार्म भरते समय हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र, आईआरडीपी, होमगार्ड प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) अपलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होनें बताया कि चालक के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता को सभी दस्तावेजो के साथ अपना भारी वाहन का ड्राईविंग लाईसेंस भी अपलोड करना होगा।
उन्होनें बताया कि यदि आवेदक को फार्म भरते समय कोई तकनीकी समस्या आती है तो वह जिला पुलिस के कार्यालय दूरभाष नम्बर 01978224400 या मोबाईल नम्बर 9816570819, 7831978002 तथा 9816067893 पर सम्पर्क करके समस्या का निदान कर सकतें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *