विनेंद्र डोगरा बने मैन आफ द सीरीज
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
बिलासपुर के ऐतिहासिक लुहणू क्रिकेट मैदान में चल रही जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिलासपुर ब्लास्टर इलेवन ने प्रिंस इलेवन को 32 रनों से हराकर खिताब को अपने नाम किया। बिलासपुर क्रिकेट संघ की तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में आयोजकों द्वारा विजेता टीम को 51 हजार रूपए नकद और उपविजेता टीम को 31 हजार रूपए नकद बतौर इनाम दिए गए। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अस्पताल से नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोहम्मद शाहिद ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बिलासपुर ब्लास्टर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें टीम की शुरूआत खास नहीं रही। राघव शर्मा चार रन बनाकर विकेट कीपर के हाथों आऊट होकर चलते बने। बिलाल खान और जावेद भी टीम के लिए कुछ नहीं कर पाए। कप्तान विनेंद्र डोगरा ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को संकट से उबारा और शानदार 50 अक्षय ने 14 अंकित ने 16 व कपिल ने 12 रनों का योगदान दिया। प्रिंस इलेवन की ओर से आर्यव्रत ने तीन, खान ने दो, रितेश और शहजाद ने एक विकेट चटकाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिंस इलेवन की टीम के आठ बल्लेबाजों में कोई दहाई का आंकड़ा पार न कर सका।
हालांकि टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अखिलेश जस्सल ने एक छोर
को संभाले रखा और वे अंत तक आऊट नहीं हुए। उन्होंने नाबाद 35 रनों की पारी खेली। प्रिंस इलेवन की ओर से प्रशांत रघु ने 5 मनोज कटवाल ने 4 व नवदीप ने 14 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर ब्लास्टर की ओर से जावेद ने दो, विनेंद्र ने तीन, रितेष, रमन, और मनू ने एक-एक विकेट हासिल कर अपनी टीम को खिताब का हकदार बनाया।
बिलासपुर ब्लास्टर के कप्तान विनेंद्र डोगरा को फाइनल मैच में मैन आफ द मैच के साथ पूरी प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा रोहित ठाकुर को बैस्ट बौलर, अखिलेश जस्सल को बैस्ट बैटसमैन तथा प्रशांत रघु को बैस्ट विकेट कीपर के खिताब से नवाजा गया।