इससे मतदान कर्मियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में होगी सुविधा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य निर्वाचन अधिकारी देवेश कुमार ने लोक सभा चुनाव के लिए श्रमशक्ति और उपकरण पहुंचाने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) से 8.8 किलोमीटर लंबी रोहतांग सुरंग के अल्पावधि उपयोग की अनुमति देने की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया है।
वहीं, बीआरओ मनाली-लेह राजमार्ग पर बर्फ साफ करने का अभियान शुरू करने की तैयारी कर रहा है और यह आश्वासन दिया है कि अपै्रल मध्य तक 13050 ऊंचे रोहतांग पास को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।
इस सुरंग के अल्पावधि प्रयोग से विशेष रूप से मतदान कर्मियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में सुविधा होगी। सीमा सड़क संगठन और लोक निर्माण विभाग को एक आपसी समन्वय से काम करने को कहा गया है।