मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने की चुनावी तैयारियों की समीक्षा
जनवक्ता डेस्क, बिलासपुर
मुख्य सचिव बी.के. अग्रवाल ने एक बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की बैठक करते हुए ग्रामीण सड़कों और पोलिंग बूथ को जोड़ने वाले रास्तों के रखरखाव के निर्देश दिए। उन्होंने भूस्खलन की संभावना को देखते हुए सड़कों को बहाल करने के लिए श्रमशक्ति और मशीनरी तैयार रखने के निर्देश भी दिए।
बैठक के दौरान निर्वाचन अधिकारियों की सुरक्षा के लिए एयर एम्बूलेंस का प्रावधान करने पर चर्चा हुई ताकि किसी आपात स्थिति में उन्हें बाहर निकालकर तुरंत चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके। सामान्य प्रशासनिक विभाग को ऐसी स्थिति में में चिकित्सा सुविधा और बचाव दल से युक्त हैलीकॉप्टर उपलब्ध करवाने का कार्य सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव ने सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध शराब, नगदी, अवैध हथियार और नशीले पदार्थां पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस विभाग को संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं जबकि सीमावर्ती राज्यों के आबकारी आयुक्तों को आपसी समन्वय रखने पर बल दिया गया।
शिक्षा विभाग को चुनाव के दौरान अतिरिक्त श्रमशक्ति उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि अधिकांश मतदान केन्द्र शिक्षण संस्थानों में स्थापित होंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल खाची, राम सुभग सिंह, निशा सिंह, संजय गुप्ता और आर.डी. धीमान, पुलिस महा निदेशक एस.आर. मरड़ी, प्रधान सचिव प्रबोध सक्सेना, जे.सी. शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।